आईफोन-15 लॉन्च, शुरुआती कीमत 79,990 रुपए:48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा, वॉच सीरीज 9 भी पेश
September 13, 2023
ओडिशा में तेज बारिश से बाढ़ का खतरा:6 जिलों में रेड अलर्ट, UP-MP समेत 16 राज्यों में बारिश की संभावना
September 13, 2023

आज से ओपन हुआ RR केबल का IPO:इसमें मिनिमम 14,490 रुपए करने होंगे निवेश, 15 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाय

RR केबल लिमिटेड का IPO आज यानी 13 सितंबर से रिटेल निवेशकों ओपन हो गया है। RR केबल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹983-₹1035 तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 15 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।

कंपनी IPO के जरिए करोड़ जुटाना चाहती 1,964.01 करोड़ रुपए
RR केबल लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,964.01 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹180.00 करोड़ के 1,739,130 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। इसके साथ ही ₹1,784.01 करोड़ के 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 13 सितंबर से 15 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 26 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 182 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
RR केबल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹983-₹1035 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1035 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,490 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,88,370 खर्च करने होंगे।

वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है RR केबल
RR केबल वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जून तिमाही में वायर और केबल सेंगमेंट में कंपनी की 71% हिस्सेदारी थी। इसके साथ ही कंपनी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है, जिसमें पंखे, लाइट, स्विच सहित अन्य इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट शामिल हैं।

कल ओपन होगा सैम्ही होटल्स लिमिटेड का IPO
रिटेल निवेशकों के लिए सैम्ही होटल्स लिमिटेड का IPO 14 सितंबर को ओपन होगा। निवेशक 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

सैम्ही होटल्स के IPO का प्राइस बैंड ₹119-₹126 प्रति शेयर
सैम्ही होटल्स लिमिटेड ने आज IPO का प्राइस बैंड जारी कर दिया है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹119-₹126 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 119 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹126 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,994 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, इसके IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1547 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,94,922 खर्च करने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES