G20 घोषणा पत्र पर सभी सदस्य देश सहमत:9 बार आतंकवाद, चार बार यूक्रेन का जिक्र; भारत के प्रस्ताव पर अफ्रीकन यूनियन G20 मेंबर बना
September 9, 2023
हरियाणा में बड़े स्तर पर सेक्शन ऑफिसर्स के ट्रांसफर:ऑनलाइन तबादला नीति के तहत मिलेगा TA-DA
September 12, 2023

पानीपत की इंडस्ट्री में भयंकर आग:देर रात से धधक रही; दमकल की 15 गाड़ियां बुझाने में जुटी, इलाका खाली करवाया

हरियाणा के पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग बीती देर रात से धधक रही है। रातभर से आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी जुटे हुए हैं, लेकिन कॉटन वेस्ट का माल पड़ा होने की वजह आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

मंगलवार सुबह होते ही NFL, थर्मल, रिफाइनरी, समालखा, पानीपत समेत करनाल व घरौंडा फायर स्टेशन से गाड़ियां मंगवाई गई हैं। लेकिन आग ने इंडस्ट्री को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया है। जिस पर काबू पाने के लिए 15 गाड़ियां एक साथ जुटी हुई हैं।

इंडस्ट्री में लगी आग के बाद भीतर से धुआं निकलता हुआ।

इंडस्ट्री में लगी आग के बाद भीतर से धुआं निकलता हुआ।

खाली करवाया गया आस-पास का क्षेत्र
आग को बढ़ता देख, सुरक्षा के चलते पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र को खाली करवाया गया है। साथ लगती अन्य इंडस्ट्रीज को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन मंजिला इस बिल्डिंग में आग होने के कारण बिल्डिंग के भी गिरने की संभावना बनी हुई है। क्योंकि आग बीती रात से लगी हुई है। दीवारों में दरारें आ गई हैं। आग सेक्टर 29 पार्ट 2 के प्लॉट नंबर 46 में लगी हुई हैं।

आग के कारण स्पष्ट नहीं
वहीं, दमकल कर्मियों ने जब इंडस्ट्री मालिक से आग लगने के कारण पूछे तो मालिक ने कहा कि अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं। शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है। वहीं आगजनि में हुए नुकसान का आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES