पलवल में नाबालिग को अगवा कर कुकर्म:3 दिन तक जंगल में रखा; शराब-गांजा पिलाने का प्रयास, 2 आरोपियों पर FIR
September 7, 2023
श्रीकृष्ण की कथाएं और उनकी सीख:बड़ी सफलता चाहते हैं तो योजना बनाए बिना काम की शुरूआत न करें,
September 7, 2023

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज:पूजा के लिए 4 मुहूर्त, जानिए कैसे करें व्रत और श्रीकृष्ण पूजन की पूरी विधि

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज यानी गुरुवार 7 सितंबर को भी मनाई जा रही है। इसके चलते पूजा के लिए दिनभर में 4 शुभ मुहूर्त रहेंगे। आज सूर्योदय के वक्त श्रीकृष्ण का जन्म नक्षत्र और तिथि, दोनों होने के कारण उदया तिथि की परंपरा के मुताबिक मथुरा, वृंदावन, द्वारका, पुरी और ज्यादातर मंदिरों में आज ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है।

कृष्ण जन्मोत्सव रात में मनाने की परंपरा है, लेकिन कुछ लोग रात में भगवान की पूजा नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते दिनभर अष्टमी तिथि के दौरान शुभ मुहूर्त में कृष्ण पूजा कर सकते हैं। इसके लिए विद्वानों ने राहुकाल का ध्यान रखते हुए शुभ लग्न और चौघड़िया मुहूर्त बताए हैं। इस तरह दिनभर में पूजा के लिए कुल 4 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ। वृंदावन में उन्होंने बाल लीलाएं की और द्वारका के वे राजा बने और पुरी में भाई-बहन के साथ जगन्नाथ रूप में पूजे जाते हैं। इन धामों के पुजारी बता रहे हैं जन्माष्टमी पर कैसे करें पूजा –

श्रीकृष्ण के पसंदीदा आठ फूल और पत्ते

फूल: वैजयंती, कमल, मालती, गुलाब, गेंदा, केवड़ा, कनेर और मौलश्री (बकुल)

पत्र: तुलसी, बिल्वपत्र, अपामार्ग, भृंगराज, मोरपंख, दूर्वा, कुशा और शमी

व्रत-उपवास से जुड़ी जरूरी बातें
जन्माष्टमी के ब्रह्म मुहूर्त से अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त तक व्रत करना चाहिए। इसके बाद अगले दिन रोहिणी नक्षत्र खत्म होने पर व्रत खोलने का विधान ग्रंथों में बताया है। हालांकि, कुछ लोग रात में 12 बजे के बाद ही व्रत पूरा कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। जानकारों का कहना है कि कोई भी व्रत अंग्रेजी कैलेंडर की तारीख से नहीं बल्कि सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक रहता है।

उपवास में सेहत और स्थिति के हिसाब से फलों का जूस और सूखे मेवे लिए जा सकते हैं। दिन में थोड़ा फलाहार भी कर सकते हैं। शाम को पूजन के बाद राजगीरा, सिंघाड़ा या आलू से बनी चीजें खाई जा सकती हैं। आरती के बाद दूध पी सकते हैं। शास्त्रों में कहा है कि जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हों, उन्हें कुछ जरूर खाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES