Krishna Janmashtami के खास मौके पर यहां होती है अलग ही धूम, आप भी बनाएं घूमने का प्लान
September 4, 2023
पलवल में नाबालिग को अगवा कर कुकर्म:3 दिन तक जंगल में रखा; शराब-गांजा पिलाने का प्रयास, 2 आरोपियों पर FIR
September 7, 2023

पानीपत में महिला की दुकान-ढाबा तोड़ा:देवर ने दोस्त संग की वारदात; पिस्तौल दिखाई, बोली- पुलिस ने 3 शिकायतें की नजरअंदाज

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक महिला की दुकान और ढाबे को रिश्ते में लगने वाले उसके देवर ने अपने दोस्त संग मिलकर तोड़ दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला को दो बार पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी महिला ने 3 शिकायतें पुलिस को दी।

लेकिन इसराना थाना पुलिस ने तीनों शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए। अब सभी बातों की एक शिकायत महिला ने SP को दी। एसपी के आदेशों पर इसराना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

ढाबा तोड़ा तो महिला ने की दुकान, वो भी तोड़ दी
पुलिस को दी शिकायत में उर्मिला ने बताया कि वह इसराना गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि वह उसके पति सुरेश जागलान जम्मू के एम्स अस्पताल में कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के गुजारे के लिए इसराना में सीमेंट फैक्ट्री के सामने एक ढाबा संचालित करती है। रिश्ते में लगने वाला उसका देवर अजय व उसका दोस्त श्रवण ने 21 जून की रात को उसके ढाबा की छत उखाड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया। जिस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

रास्ता रोकर गाली-गलौज की
इसके बाद अजय ने 24 जुलाई को उसका रास्ता रोकर गाली-गलौज की व पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस बारे में 25 जुलाई को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं की। 1 सितंबर को दिन में अजय और श्रवण उसके पास गए और कहा कि वह अपनी दुकान में आज जो भी बेचना चाहती है बेच ले।

डायल 112 पुलिस को बुलाया
पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी कि रात को दुकान में भी कुछ नहीं बचेगा। आरोपियों ने रात को उसकी दुकान को पूरी तरह नष्ट कर दिया। सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया। उसने मौके पर कॉल कर डायल 112 पुलिस को बुलाया। लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। हर बार यही कहा कि यह पारिवारिक विवाद है। महिला ने कहा कि आरोपी उसकी जगह पर कब्जा करने चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES