पाकिस्तान ने एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। आगे पढ़िए मैच विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट…
ग्राफिक्स में मैच विनर्स की परफॉर्मेंस…
एनालिसिस : पाकिस्तानी पेसर्स के सामने बिखरे बांग्लादेशी, शान्तो की कमी खली
सुपर-4 के अहम मुकाबले में बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम के टॉप ऑर्डर में टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर नजमुल हुसैन शान्तो की कमी खली। वे हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण यह मैच नहीं खेल रहे थे। टीम के टॉप और लोअर ऑर्डर बैटर्स फेल रहे और बॉलर्स भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। फील्डिंग भी औसत रही।
शान्तो की गैरमौजूदगी में टीम के बैटर्स पाकिस्तानी गेंदबाजों की मार नहीं झेल सके और टीम ने 47 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान शाकिब अल हसन ने मुश्फिकुर रहीम के साथ मिडिल ऑर्डर में शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया, लेकिन टीम के गेंदबाज इसे डिफेंड करने में नाकाम रहे। पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तस्कीन भी एक विकेट ही ले सके। टीम के किसी बॉलर ने एक से ज्यादा विकेट नहीं लिया।
पावरप्ले कॉन्स्टेस्ट : पाकिस्तान ने विकेट बचाए, लेकिन रन धीमी गति से बनाए
मुकाबले का पावरप्ले कॉन्टेस्ट पाकिस्तान के नाम रहा। टीम ने धीमी, लेकिन संभली बल्लेबाजी की, जिसने चेजिंग स्कोर की नींव रखी। आगे पॉइंट्स में पढ़िए पावरप्ले में दोनों टीमों का प्रदर्शन…
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
मैच रिपोर्ट: बांग्लादेश ने दिया 194 रन का टारगेट
बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई, टीम ने पाकिस्तान को 194 रन का टारगेट दिया।
मुश्फिकुर रहीम की 71 बॉल पर फिफ्टी
बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 71 बॉल पर अर्धशतक जमाया। उन्होंने वनडे करियर का 46वां अर्धशतक जमाया। रहीम ने 87 बॉल पर 73.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहे।
शाकिब की 54वीं फिफ्टी, 53 रन बनाकर आउट
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे करियर की 54वीं फिफ्टी जमाई। वे 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 57 बॉल पर 92.98 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके जमाए।
शाकिब-रहीम ने बांग्लादेश को संभाला
47 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन और रहीम ने बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबारा। दोनों के बीच 120 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को फहीम अशरफ ने तोड़ा।
पाकिस्तान की पारी…
सलमान ने चौके से जिताया, रिजवान की फिफ्टी
194 रन का टारगेट पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट पर बड़ी आसानी से चेज कर लिया। ओपनर इमाम-उल-हक और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन ओपनर फखर जमान और कप्तान बाबर आजम खास नहीं कर सके।
रिजवान की 11वीं फिफ्टी
मोहम्मद रिजवान ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 79 बॉल पर नाबाद 63 रन का योगदान दिया। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के के सहारे 79.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
इमाम-उल-हक की 61 बॉल पर फिफ्टी
पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 84 बॉल पर 92.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 78 रन बनाए। इमाम की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इमाम ने 30+ की तीन साझेदारियां की। उन्होंने फखर के साथ 35, बाबर के साथ 39 और रिजवान के साथ 85 रन जोड़े।
इमाम-रिजवान की फिफ्टी पार्टनरशिप
74 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इमाम ने मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने 104 बॉल पर 85 रन बनाए। इस साझेदारी को मेहदी हसन मिराज ने इमाम को बोल्ड करके तोड़ा।