रत्नवीर प्रिसिजन का IPO ओपन हुआ:जुपिटर लाइफ लाइन और EMS लिमिटेड में भी इस हफ्ते निवेश का मौका,
September 4, 2023
होंडा की पहली SUV ‘एलिवेट’ की लॉन्चिंग आज:एक लीटर पेट्रोल में 17km के माइलेज का दावा, हुंडई क्रेटा से मुकाबला
September 4, 2023

सुशांत से शादी करने अंकिता ने ठुकरा दी थी बाजीराव-मस्तानी:बोलीं- भंसाली ने कहा था तुम पछताओगी,

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। इस शो के बाद वे इंडस्ट्री में एंट्री करना चाहती थीं।

उस वक्त उनके बॉयफ्रेंड रहे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सक्सेसफुली खुद को टीवी से इंडस्ट्री में ट्रांजिट किया था। अंकिता भी ऐसा करना चाहती थीं पर उन्होंने अपने रिश्ते को अहमियत देते हुए एक बड़ा मौका ठुकरा दिया था।

अंकिता ने बताया कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए अप्रोच किया था पर एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया था। वे उस वक्त सुशांत से शादी करना चाहती थीं।

भंसाली (बीच में) के साथ सुशांत और अंकिता।

भंसाली (बीच में) के साथ सुशांत और अंकिता।

एक वक्त था जब मैंने कई गलत फैसले किए
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की। अंकिता ने कहा, ‘मुझे इस फैसला का अफसोस नहीं है। हालांकि, एक वक्त था जब मैंने कई गलत फैसले किए और अब मैं उसी पोजिशन पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करना चाहती हूं। फिलहाल मैं अपने पति (विकी जैन) के साथ अपनी ड्रीम लाइफ एंजॉय कर रही हूं।’

टीवी शो पवित्र रिश्ता के एक सीन में सुशांत और अंकिता।

टीवी शो पवित्र रिश्ता के एक सीन में सुशांत और अंकिता।

संजय सर बोले- बाजीराव कर ले वर्ना पछताएगी
बाजीराव-मस्तानी पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया था, ‘संजय सर ने मुझे बुलाया था और कहा था- कर ले बाजीराव, वर्ना याद रख पछताएगी तू। पर मैंने उनसे कहा- नहीं सर मुझे शादी करनी है।

इसके बाद उनके पास मुझसे कहने के लिए कुछ नहीं था। हालांकि, उन्होंने मेरी काफी तारीफ की और उनके मुंह से अपनी तारीफ सुनना मेरे लिए काफी था।’

अंकिता और सुशांत ने साल 2010 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

अंकिता और सुशांत ने साल 2010 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

करियर और पर्सनल लाइफ में बैलेंस नहीं कर पाती थी
अंकिता ने कहा, ‘मुझे वाकई कोई अफसोस नहीं। उस वक्त मेरी प्रायोरिटी अलग थीं। साथ ही मुझे करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना भी नहीं आता था। अब मैं इसे ठीक से मेंटेन करती हूं और दूसरों से भी यह बैलेंस बनाने के लिए कहती हूं।’

अंकिता को फराह खान ने भी शाहरुख खान स्टारर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए अप्रोच किया था पर उन्होंने इस फिल्म को भी करने से इंकार कर दिया था।

अंकिता और सुशांत ने साल 2009 ‘पवित्र रिश्ता’ से साथ में टेलीविजन डेब्यू किया था। 2010 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 2016 में दोनों एक-दूसरे से शादी करने वाले थे पर उसी साल दाेनों अलग हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES