एक्टर विजय वर्मा इन दिनों साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कपल रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों बटोर रहा है, वहीं अब हाल ही में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने दूसरे एक्टर्स की तरह अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट क्यों नहीं रखा। इसके अलावा विजय ने यह भी बताया है कि वह इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही अच्छा वक्त बिता रहे हैं।
विजय ने फिल्मी अंदाज में दिया जवाब, कहा- जब प्यार किया तो डरना क्या
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब विजय से पूछा गया कि अन्य स्टार्स की तरह उन्होंने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट क्यों नहीं रखा? इस पर एक्टर ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में जवाब देते हुए कहा- ‘मुझे मुगल-ए-आजम का गाना ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ बहुत पसंद है।’
सक्सेस और फेलियर पर बोले विजय- हमेशा हिट देना चुनौती है
रिलेशनशिप के अलावा विजय ने अपने करियर के बारे में भी बात की। इस साल उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किया है, चाहे वह डार्लिंग्स, दहाड़ हो या फिर लस्ट स्टोरीज 2 रही हो। इस साल एक्टर के काम को काफी सराहा गया है।
इस पर खुशी जाहिर करते हुए विजय ने कहा- ‘मुझे हमेशा इस बात का अहसास होता है कि मैं जब भी स्क्रीन पर आता हूं, तो लोग मुझसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं। यह थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मैं यह जानता हूं कि मैं कौन हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं कोई भी काम बिना कॉन्फिडेंस के कर सकता हूं। मैंने अपने करियर में इतना फेलियर देखा है कि, मुझे सक्सेस का लालच नहीं होता है। मैं उस सक्सेस में खोता नहीं हूं। यही मेरी खासियत है।
किसी एक्ट्रेस को डेट नहीं करना चाहते थे विजय वर्मा
इससे पहले फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा था- ‘जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तब मैंने सोचा था कि मैं कभी किसी एक्ट्रेस या इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्स को डेन नहीं करूंगा। ऐसा इसलिए था क्योंकि शायद मैं इंडस्ट्री से बहुत नाराज था।’
विजय ने आगे कहा- ‘जब हमने एक-दूसरे को जानना शुरू किया, तो मुझे महसूस हुआ कि किसी ऐसे शख्स का आपकी जिंदगी में होना बहुत जरूरी है, जो आपका काम जानता होगा। जो आपके प्रोफेशन को जानता हो, जो आर्टिस्टिक, क्रिएटिव, लॉजिकल और प्रोफेशनल है। एक ऐसा शख्स जो फिल्म मेकिंग की प्रोसेस को समझता हो।’
लस्ट स्टोरीज 2 के दौरान एक-दूसरे के करीब आए विजय- तमन्ना
तमन्ना और विजय हाल ही में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में एक साथ नजर आए थे। उनकी मुलाकात भी शूटिंग के सेट पर हुई थी। विजय और तमन्ना अक्सर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करते हैं। दोनों एक-दूसरे के काम की तारीफ भी करते हैं।
तमन्ना और विजय की रिलेशनशिप की खबरें सबसे पहले तब उड़ीं जब दोनों की एक फोटो वायरल हुई। ये फोटो न्यू ईयर के मौके पर ली गई थी। फोटो में दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आए थे। उसके बाद दोनों कई पार्टीज और इवेंट्स में साथ देखे गए। दोनों को कई बार एक ही कार में लंच और डिनर के लिए निकलते भी देखा गया गया था।