इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए तीन इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन हो रहे हैं। इसमें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड आज से ही ओपन हो गया है।
वहीं, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड और EMS लिमिटेड में भी इस हफ्ते निवेश का मौका मिलेगा। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹165.03 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 4 सितंबर यानी आज से 6 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 14 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹93-₹98 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹98 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,700 इन्वेस्ट करने होंगे।
मैक्सिमम 1950 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट, यानी 1950 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,91,100 खर्च कर सकते हैं।
फिनिशिंग शीट, वॉशर पाइप सहित अन्य प्रोडक्ट बनाती है कंपनी
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड गुजरात के चार मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स के माध्यम से अपना बिजनेस ऑपरेट करती है। कंपनी फिनिशिंग शीट, वॉशर और सोलर माउंटिंग हुक, पाइप और ट्यूब बनाती है। इसके साथ ही कंपनी ऑटोमोटिव, सोलर पावर, विंड एनर्जी, पावर प्लांट सहित अन्य चीजों के लिए स्टेनलेस स्टील बेस्ड प्रोडक्ट बनाती है।
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹869.08 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 सितंबर से 8 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 18 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹695-₹735 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट, यानी 20 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹735 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,700 लगाने होंगे।
इसी तरह जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 260 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,91,100 खर्च करने होंगे।
जुपिटर के ठाणे, पुणे और इंदौर में हास्पिटल
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड मुंबई मेट्रो पॉलिटन एरिया (MMR) और भारत के पश्चिमी क्षेत्र में मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी व क्वार्टनरी हेल्थकेयर प्रोवाइडर है। वर्तमान में ठाणे, पुणे और इंदौर में ‘ज्यूपिटर’ ब्रांड के तहत तीन हास्पिटल ऑपरेट हो रहे हैं। तीनो हास्पिटल में टोटल 1,194 बेड कैपेसिटी है।
EMS लिमिटेड
EMS लिमिटेड IPO के जरिए ₹321.24 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 सितंबर से 12 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 21 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने अभी तक IPO के प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है। जल्द ही कंपनी प्राइस बैंड जारी करेगी, जिसके बाद ही मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट के बारे में पता लगेगा।