बांग्लादेश ने एशिया कप के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हिट विकेट हुए। उन्होंने तस्कीन अहमद की बॉल पर छक्का लगाया, लेकिन उनका पैर स्टंप्स से जा लगा। मेहदी हसन मिराज शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए।
मुश्फिकुर रहीम ने एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा, वहीं डेब्यू करने वाले शमीम हुसैन ने अपने वनडे करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाया। बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
1. शतक बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए मेहदी हसन
बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। 43वें ओवर में मुजीब उर रहमान की पहली गेंद पर मेहदी ने एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से छक्का लगा दिया। शॉट खेलने के बाद उनके हाथ में खिंचाव महसूस हुआ, उन्होंने फिजियो को बुलाया। फिजियो से सलाह के बाद मेहदी रिटायर हो गए।
मेहदी बांग्लादेश से रिटायर्ड हर्ट होने चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले लिटन दास 2 बार, मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन 1-1 बार रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
इम्पैक्ट: मेहदी के रिटायर होने के वक्त बांग्लादेश का स्कोर 42.1 ओवर में 257/2 था। मेहदी से मिली मजबूत नींव के बाद बांग्लादेश ने 50 ओवर में 334 रन का स्कोर खड़ा किया।
मेहदी हसन को हाथ में खिंचाव महसूस हुआ, इसलिए वह 112 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए।
2. शमीम हुसैन ने करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाया
बांग्लादेश टीम ने बैटर शमीम हुसैन को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया। डेब्यूटांट शमीम बांग्लादेश से वनडे खेलने वाले 144वें खिलाड़ी बने। वनडे करियर में अपने पहले मैच की पहली बॉल पर शमीम ने छक्का भी लगा दिया।
शमीम 47वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे। ओवर की पांचवीं बॉल गुलबदीन नैब ने उन्हें लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी, शमीम ने इसे फ्रंटफुट पर ही फ्लिक किया और बॉल लॉन्ग लेग की दिशा में छक्के के लिए चली गई।
इम्पैक्ट: डेब्यू मैच में शमीम ने 6 गेंद पर 11 रन बनाए और टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
शमीम हुसैन ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया।
शमीम हुसैन बांग्लादेश से वनडे खेलने वाले 144वें खिलाड़ी बने।
3. बांग्लादेश के 5 में 3 बैटर्स रन आउट हुए
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। टीम के 5 में से 3 बैटर्स रन आउट हुए। इनमें नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम और शमीम हुसैन शामिल हैं। तीनों रन आउट को जानते हैं…
नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज में वापस आने के लिए दौड़े, लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह रन पूरा नहीं कर सके।
बांग्लादेश से मुश्फिकुर रहीम भी रन आउट हुए।
4. मुश्फिकुर रहीम ने डाइविंग कैच पकड़ा
बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने एक हाथ से बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ कर टीम को सफलता दिलाई। 28वें ओवर की तीसरी बॉल हसन महमूद ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। इब्राहिम जादरान बैकफुट डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल आउटसाइड एज लेकर पीछे चली गई। विकेट के पीछे रहीम ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।
इम्पैक्ट: इब्राहिम जादरान 75 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 127 रन पर 3 विकेट हो गया। टीम दबाव में आ गई और 334 रन के टारगेट का पीछा नहीं कर सकी।
मुश्फिकुर रहीम ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा।
5. हिट विकेट हुए मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान हिट विकेट हो गए। 45वें ओवर की पहली गेंद तस्कीन अहमद ने फुल लेंथ फेंकी, मुजीब ने बड़ा शॉट खेला और गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। तभी बांग्लादेशी खिलाड़ी सेलिब्रेट करने लगे, उन्होंने अंपायर से रिप्ले की अपील की। रिप्ले में दिखा कि छक्का मारने के बाद मुजीब का पैर स्टंप्स से लग गया, इसलिए वह हिट विकेट हो गए।
22 साल के मुजीब लगातार दूसरे वनडे में हिट विकेट हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 26 अगस्त को कोलंबो में वनडे के दौरान भी वह हिट विकेट के रूप में ही आउट हुए थे। तब उन्होंने 64 रन बनाए थे।
इम्पैक्ट: मुजीब के विकेट के 2 गेंद बाद ही अफगानिस्तान का आखिरी विकेट गिर गया और टीम 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मुजीब उर रहमान लगातार दूसरे वनडे में रन आउट हुए।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
एशिया कप में आज भारत Vs नेपाल:दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार अपने-सामने होंगी; बुमराह नहीं खेलेंगे
एशिया कप का पांचवां मुकाबला आज कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
कोलंबो से शिफ्ट हो सकते हैं एशिया कप मुकाबले:शहर में बाढ़ जैसे हालात, सुपर-4 स्टेज के लिए कैंडी और दाम्बुला के ऑप्शन
एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से किसी और शहर में शिफ्ट हो सकते हैं। कोलंबो में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसे देखते हुए श्रीलंका के कैंडी या दाम्बुला शहर में मैच कराए जा सकते हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच होने हैं।