नूंह हिंसा में गैंग 0011 की एंट्री:व्हॉट्सऐप चैटिंग से खुलासा- यात्रा में बजरंग दल के शामिल होने पर 30 जुलाई को रची गई साजिश
September 4, 2023
7 सितंबर को अगस्त तारा होगा उदय:महर्षि अगस्त्य से जुड़ी इस तारे की कथा, सूर्य के साथ अगस्त्य भी करता है वाष्पीकरण
September 4, 2023

पानीपत में डॉक्टर की गाड़ी चोरी:घर के सामने खड़ी की थी फॉर्च्यूनर कार; चोर 5 मिनट की कोशिश के बाद ले गया

हरियाणा के पानीपत शहर में सेक्टर 17 में रहने वाले एक डॉक्टर की फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई। दरअसल, डॉक्टर ने अपने घर के सामने पार्क के बाहर कार को खड़ा किया था। सुबह जब उठा तो गाड़ी चोरी हो गई थी। क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों में एक चोर 5 मिनट की कोशिश के बाद कार को चुराकर ले जाता हुआ कैद हो गया।

मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी कैमरे को देख मुंह छिपाता संदिग्ध चोर।

सीसीटीवी कैमरे को देख मुंह छिपाता संदिग्ध चोर।

गाड़ी में थे सभी जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह सेक्टर 17 का रहने वाला है। वह पेशे से वकील है। 2 सितंबर को उसके बेटे डॉ. निखिल ने रात करीब 9:30 बजे अपनी गाड़ी नंबर HR06AF3005 घर के बाहर पार्क के सामने खड़ी की और अंदर आकर सो गया।

सुबह जब वह उठा तो देखा कि बाहर गाड़ी नहीं खड़ी। इसके बाद बेटे ने फोन कर उन्हें गाड़ी बाहर नहीं खड़ी होने के बारे में बताया। गाड़ी के अंदर डॉ. निखिल के जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, MBBS का आईकार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES