बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं। एक्टर की माने तो इस फिल्म का सक्सेसफुल होना उनके करियर के लिए बहुत जरूरी था।
हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान आयुष्मान ने फिल्म की सक्सेस और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-
ड्रीम गर्ल- 2 की रिलीज से पहले कैसा लग रहा था ?
हर एक फिल्म की रिलीज के पहले नर्वसनेस होता है, मानो जैसे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने वाला हो। अब आप अपना काम कर चुके होते हैं, लेकिन मार्क्स कितने आएंगे, स्कोर कितना होगा ये आपके हाथों में नहीं होता, वैसा ही एहसास होता है। हालांकि फिर मैं उस वक्त के बारे में सोचना शुरू कर देता हूं जब मैंने वह फिल्म साइन की थी या जब पहली बार वह स्क्रिप्ट सुनी थी।
जाहिर है, हम एक कॉमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म बनाना चाहते थे, उम्मीद कर रहे थे कि कहानी लोगों के दिलों को छुए, ऑडियंस उसे पूरी तरह से एक्सेप्ट करें और वही हुआ भी। मुझे ये कॉन्फिडेंस तो था ही कि जिस तरह से ओवर आल बॉक्स ऑफिस अच्छा चल रहा है, ये फिल्म भी चलेगी।
सबसे चैलेंजिंग किरदार कौन सा रहा ?
पूजा का किरदार इसलिए इंटरेस्टिंग था क्योंकि वह रियल आयुष्मान से बहुत अलग है। पूजा बहुत ही नटखट, शरारती है, उसे परिस्थिति से खेलना आता है। मैं बहुत ही सिंपल इंसान हूं। हां, बतौर थिएटर आर्टिस्ट पूजा का किरदार निभाना बहुत मजेदार था। मेरे लाइफ की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ रही है।
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कितना मायने रखता है ?
एक अभिनेता होने के नाते, मैं अपनी कहानी, अपना किरदार ईमानदारी से निभाता हूं, लेकिन एक स्टार के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत मायने रखता है। इतना ही नहीं, एक स्टार के लिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट मायने इसलिए रखती है क्योंकि आपकी आने वाली फिल्म पर आपके प्रोड्यूसर का कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। वो आप पर और भी इन्वेस्ट करने के लिए तैयार होते हैं।
मुझे अब अलग-अलग कहानियों का चयन करने का मौका मिल रहा है। ‘ड्रीमगर्ल 2’ की सक्सेस के बाद अब मैं बेबाक अपनी कहानियां चुन सकता हूं। मैं ऐसी कहानी चुनना चाहूंगा जो मेरे दिल के करीब होगी। इस फिल्म का सक्सेस होना मेरे लिए बहुत जरूरी था।
आगे किस तरह का किरदार निभाना चाहेंगे?
मैं कुछ ग्रे या डार्क किरदार निभाना चाहता हूं। हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ का जोकर जैसा रोल निभाना चाहता हूं। वो मेरे लिए बहुत इंटरेस्टिंग होगा। ‘एक्शन हीरो’ करके मुझे बहुत मजा आया था, मैं और भी एक्शन फिल्में करना चाहता हूं। वैसे, किरदार से ज्यादा मैं कहानी को महत्व देता हूं, कहानी में कुछ नयापन होना बहुत जरूरी है।
एक्टर नहीं होते तो क्या बनते ?
कॉलेज में मैंने साइंस सब्जेक्ट लिया था। यदि एक्टर नहीं होता, तो मैं डॉक्टर होता। एक डेंटल कॉलेज में मेरा एडमिशन भी हो गया था, लेकिन मैंने अपने मन की सुनी। मैंने थिएटर किया और मैं खुश हूं अपने इस फैसले से।