100% एथेनॉल पर चलेगी टोयोटा इनोवा:नितिन गडकरी 12 बजे इसे लॉन्च करेंगे, यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार
August 29, 2023
मणिपुर में हिंसा के 119 दिन, विधानसभा का सत्र आज:कुकी समुदाय के दो मंत्री और 8 विधायक शामिल नहीं होंगे
August 29, 2023

नेक्स्ट जनरेशन करिज्मा XMR210 की लॉन्चिंग आज:नए डिजाइन में नजर आएगी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक,

हीरो मोटोकॉर्प की मोस्ट अवेटेड प्रीमियम स्पोर्स्ट्स बाइक आज लॉन्च की जाएगी। कंपनी की अपकमिंग नेक्स्ट जनरेशन बाइक का नाम करिज्मा XMR 210 है।

हीरो की यह नई बाइक यामाहा R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देगी। ऑफिशियल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12.15 बजे से होगा, जिसे ऑनलाइन ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

ऋतिक रोशन ने शेयर की थी लॉन्चिंग डेट
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने X पर एक टी शर्ट पहने हुए अपनी फोटो शेयर की है। टी शर्ट में बाइक का नाम और लॉन्चिंग डेट लिखी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा,’वह कमबैक जिसका हम सब इंतजार कर रहे हैं! न्यू करिज्मा।’

हीरो करिज्मा XMR 210: एक्सपेक्टेड इंजन स्पेसिफिकेशन
कंपनी हीरो करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर,लिक्विड-कूल्ड इंजन दे सकती है, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह इंजन 25bhp का पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

नए डिजाइन और एडवांस फीचर से लैस होगी बाइक
नई करिज्मा XMR का पेज हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बाइक को कई बार टीज किया है। इससे पता चलता है कि इसमें एक LED हेडलाइट, LED टेललाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक स्पोर्टी फेयरिंग के साथ एक अग्रेसिव फ्रंट डिजाइन मिलेगा।

इसके अलावा, बाइक में स्प्लिट सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट जैसे फीचर्स सुविधाएं मिलेंगे।

2003 में लॉन्च हुई थी बाइक
हीरो मोटोकॉर्प के लिए ‘करिज्मा’ एक ब्रांड की तरह है, जो करिज्मा XMR 210 की लॉन्चिंग के साथ वापसी कर रहा है। करिज्मा को पहली बार 2003 में लॉन्च किया गया था। तब से ये भारत की एक लोकप्रिय बाइक रही है। हालांकि, लंबे समय तक कोई अपडेट न मिलने से इसकी बिक्री घटती रही और इस कारण करिज्मा को 2020 में बंद कर दिया गया था।

हीरो करिज्मा XMR 210: एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी हीरो करिज्मा XMR 210 को 1.50 लाख रुपए से लेकर 1.80 लाख रुपए में लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES