950 करोड़ के मालिक हैं नागार्जुन:दीवानगी ऐसी कि फैंस ने 1 करोड़ का मंदिर बनवाया, दो शादियां और तब्बू से रहा अफेयर
August 29, 2023
2019 वाले फेज में जाना चाहते हैं रोहित शर्मा:भारतीय कप्तान बोले – कुछ समय बाहरी दुनिया से दूर रहूंगा
August 29, 2023

एशिया कप क्रिकेट सीरीज, पार्ट-4:पिछले वर्ल्ड कप से भारत सबसे कामयाब टीम, पाक का टॉप-ऑर्डर सेंचुरी बनाने में अव्वल

कल यानी 30 अगस्त से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। 7 बार की चैम्पियन टीम इंडिया और 2 बार की विजेता पाकिस्तान खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। भारत जहां वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वनडे मैच जीतने के मामले सबसे सफल टीम है, वहीं पाकिस्तान इस बार अपने घातक तेज गेंदबाजों के साथ स्ट्रॉन्ग टॉप ऑर्डर के साथ भी उतरेगा।

डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टूर्नामेंट की डार्क हॉर्स बनकर उतरेंगी। वहीं पहली बार उतर रही नेपाल टीम के पास भी अच्छे प्लेयर्स हैं।

इस स्टोरी में हम सभी 6 टीमों का स्क्वॉड और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे। साथ ही इन टीमों की 3-3 स्ट्रेंथ और वीकनेस भी देखेंगे…

शुरुआत ग्रुप-ए की टीमों से…

1. भारत : गेंदबाजों को बैटिंग और बल्लेबाजों को बॉलिंग नहीं आती; टॉप ऑर्डर टिका तो कोई विपक्षी टीम बड़ी नहीं
एशिया कप की सबसे सफल टीम इंडिया 7 बार टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट से वापसी करने के बाद टीम का हिस्सा बन चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा 2018 में टीम को एक बार वनडे एशिया कप का खिताब जिता चुके हैं। लेकिन टीम 2022 में सुपर-4 स्टेज में श्रीलंका और पाकिस्तान से हारकर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।

इस बार विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं पर भी टीम को चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

टीम की टॉप-3 स्ट्रेंथ

  • टीम बेहतरीन फॉर्म में: 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने 57 वनडे खेले। टीम को 34 में जीत मिली, जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। टीम ने पिछले दिनों वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को भी वनडे सीरीज हराई हैं।
  • मजबूत बैटिंग ऑर्डर: विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम में अनुभवी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी वापसी हो चुकी है। लोअर ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा बैटिंग में गहराई दे रहे हैं।
  • गेंदबाजी में वैरायटी: जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी इस वक्त टॉप क्लास फॉर्म में हैं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं। जडेजा के साथ कुलदीप यादव भी स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती दे रहे हैं।

टीम की टॉप-3 वीकनेस

  • इंजर्ड खिलाड़ियों का फॉर्म : अय्यर, राहुल और बुमराह इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। बुमराह ने आयरलैंड सीरीज में 4 विकेट लेकर अच्छे फॉर्म के संकेत दिए, लेकिन बाकी 2 प्लेयर्स का फॉर्म टीम के लिए परेशानी साबित हो सकता है।
  • निचले क्रम की कमजोर बैटिंग : नंबर-7 पर जडेजा के बाद टीम के बाकी 4 प्लेयर्स की बैटिंग बेहद कमजोर है। कुलदीप, बुमराह, शमी और सिराज में कोई भी बैटर आखिरी 12 गेंदों पर 15 रन बनाने की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता।
  • लेफ्ट आर्म पेसर : टीम के ज्यादातर बैटर्स लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ मुश्किल में पड़ जाते हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में एक न एक लेफ्ट आर्म पेसर ऐसा है ही जो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। दूसरी ओर टीम इंडिया में एक भी लेफ्ट आर्म पेसर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES