लंच डेट पर पहुंचे मलाइका-अर्जुन:ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाया विराम, एक्ट्रेस ने शेयर की स्टोरी, बाद में की डिलीट
August 28, 2023
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:इवेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता सोना
August 28, 2023

रणबीर-आलिया की ट्रोलिंग के बीच सोनी राजदान ने लिखा पोस्ट:बोलीं- लोग उन बातों पर डिस्कस कर रहे,

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक नोट लिखा। पोस्ट में सोनी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोग दूसरों की लाइफ के फैसले खुद ले लेते हैं। माना जा रहा है कि सोनी का यह पोस्ट बीते दिनों रणबीर-आलिया की ट्रोलिंग को लेकर हैं, जहां आलिया ने कहा था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना नहीं पसंद है। इस कमेंट के बाद आलिया-रणबीर दोनों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।

लोग दूसरे लोगों के लिए फैसले ले रहे हैं: सोनी
सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- ‘यह मूर्खतापूर्ण चीज हर रोज बढ़ती जा रही है, जिसे कैंसिल कल्चर कहा जाता है। लोग दूसरे लोगों के लिए फैसले ले रहे हैं, कि उनकी जिंदगी क्या गलत चल रहा है। लोगों को क्यों लगता है कि वह दूसरों की जिंदगी की कमांड अपने हाथों में ले लेंगे।
सोनी ने आगे लिखा- ‘फिर हर कोई उन चीजों के बारे में डिबेट करता है, जिन लोगों का वास्तव में उनसे से कोई लेना-देना ही नहीं। हम ऐसे ही मजेदार समय में जी रहे हैं।’आलिया की मां ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन माना जा रहा है कि उनका यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो आलिया-रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं।’

रणबीर के आलिया की लिपस्टिक हटाने के रिमार्क पर हुई कंट्रोवर्सी
दरअसल, आलिया ने हाल ही में एक मेकअप टुटोरिअल किया था। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में ये कह दिया कि जब भी वो कभी रणबीर कपूर के साथ डेट पर बाहर जाती हैं तो रणबीर उन्हें लिपस्टिक हटाने के लिए कहते हैं। आलिया ने कहा था कि रणबीर को उनके होठों का नेचुरल कलर पसंद है।’

इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रणबीर कपूर को आलिया की आजादी और उनकी पसंद-नापसंद को कंट्रोल करने के लिए ट्रोल किया था। इतना ही लोगों ने रणबीर की इस सोच को क्रिटिसाइज भी किया था।

कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुके आलिया-रणबीर
यह पहली बार नहीं है, जब आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ऐसे बयानों के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वाइस को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि उनके हसबैंड यानी रणबीर को उनकी ज्यादा तेज आवाज नहीं पसंद है।

उन्होंने कहा था- मुझे अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि, जब मेरी आवाज इस डेसिबल से ऊपर जाती है, तो मेरे पति को यह पसंद नहीं आता। उनका मानना है कि ज्यादा तेज आवाज में जवाब देना सही नहीं है। जब आप दुखी भी हों तब भी आपको दयालु होना चाहिए। रणबीर और आलिया को इस बात के लिए ट्रोल किया गया था। लोगों ने एक्टर को टॉक्सिक और डॉमिनेटिंग स्वभाव का बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES