अजित बोले- राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन या दोस्त नहीं:BJP के साथ जाने की वजह बताई, उद्धव ने कहा-
August 28, 2023
इंटरनेशनल वॉर गेम में भारत का मिग-29 शामिल:मिस्र में 21 दिन तक चलेगा ब्राइट स्टार युद्धाभ्यास; अमेरिका, सऊदी, ग्रीस भी शामिल
August 28, 2023

फ्रांस के स्कूलों में अबाया पहनने पर बैन लगेगा:फ्रांसिसी शिक्षा मंत्री बोले- क्लासरूम में कपड़ों से न हो धर्म की पहचान

फ्रांस ने सरकारी स्कूलों में लड़कियों के अबाया पहनने पर बैन लगाने का फैसला किया है। फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैब्रियल एटॉल ने टीवी चैनल टीएफ1 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमने यह तय किया है कि सरकारी स्कूलों में अबाया नहीं पहना जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब आप क्लासरूम में जाएं तो आपके धार्मिक पहचान कपड़े देखकर तय नहीं होनी चाहिए। यह कदम फ्रांसीसी स्कूलों में अबाया पहनने पर महीनों की बहस के बाद आया है, जहां महिलाओं के हिजाब पहनने पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है।

तस्वीर फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैब्रियल एटॉल की है। (फाइल)

तस्वीर फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैब्रियल एटॉल की है। (फाइल)

2010 में नकाब पर बैन लगाया था
फ्रांस ने 2004 में स्कूलों में हेडस्कार्फ पहनने पर और 2010 में सार्वजनिक रूप से पूरे चेहरे के नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे फ्रांस में रहने वाली 50 लाख मुस्लिम लोगों में अब तक नाराजगी है। फ्रांस के सरकारी स्कूलों में बड़े क्रॉस, यहूदी किप्पा और इस्लामी हेडस्कार्फ पहनने की अनुमति भी नहीं हैं।

दक्षिणपंथियों के दबाव में आकर लिया फैसला
फ्रांस के दक्षिणपंथी और धुर दक्षिणपंथी लोगों ने अबाया पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार पर दबाव डाला था। जबकि वामपंथियों का तर्क था कि इससे लोगों की स्वतंत्रता का हनन होगा। हेडस्कार्फ से हटकर अबाया ऐसी चीज थी जिस पर अब तक किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया था।

कई मुस्लिम संगठनों वाली एक राष्ट्रीय संस्था, फ्रेंच काउंसिल ऑफ मुस्लिम फेथ (सीएफसीएम) ने कहा है कि अकेले कपड़े से किसी की धार्मिक पहचान नहीं होती है। धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करना फ्रांस में एक नारा है पूरी देश की राजनीति इसके इर्द-गिर्द घूमती है।

तस्वीर पेरिस की है, जहां मुस्लिम महिलाएं इस्लामोफोबिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। (फाइल)

तस्वीर पेरिस की है, जहां मुस्लिम महिलाएं इस्लामोफोबिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। (फाइल)

सऊदी अरब भी लगा चुका है एग्जाम हॉल में अबाया पर बैन
पिछले साल सऊदी अरब के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गर्ल्स स्टूडेंट से जुड़ा एक अहम कदम उठाया था। सऊदी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एवेल्युशन कमीशन (ETEC) ने फैसला किया कि लड़कियां एग्जाम हॉल में अबाया नहीं पहन सकेंगी। अबाया एक तरह का फुल बुर्का होता है। यह सऊदी अरब की महिलाओं का पारंपरिक लिबास है।

आदेश में साफ कहा गया है कि एग्जाम हॉल में उन्हीं स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाएगी जो स्कूल या कॉलेज द्वारा तय की गई यूनिफॉर्म पहनेंगी। यह यूनिफॉर्म सरकार द्वारा तय नियमों के हिसाब से होनी चाहिए और यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसे पब्लिक प्लेसेज यानी सार्वजनिक जगहों पर पहनने में दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES