वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को:अहमदाबाद में ‘कैप्टंस डे’ इवेंट, सभी कप्तान शामिल होंगे; 2011 में रिक्शे पर आए थे कप्तान
August 28, 2023
वीवो V29e स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा:50MP फ्रंट कैमरे के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, स्लिमेस्ट 3D कर्व स्क्रीन का दावा
August 28, 2023

आज दोपहर 2 बजे रिलायंस की 46वीं एनुअल मीटिंग:जियो और रिटेल का IPO आ सकता है, फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े बड़े ऐलान संभव

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज दोपहर 2 बजे कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग, यानी AGM होस्ट करेंगे। उम्मीद की जा रही है की अंबानी इस मीटिंग में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े बड़े ऐलान सकते हैं।

इसके अलावा रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के IPO की तारीख का भी ऐलान हो सकता है, जिसका इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है। चार साल पहले 2019 AGM के दौरान, रिलायंस ने कहा था कि वह अगले 5 वर्षों में अपने टेलीकॉम और रिटेल कारोबार को लिस्ट करेगी।

कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस का प्लान
जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया था।

5G पैक पेश किए जाने की संभावना
रिलायंस जियो ने पिछले साल दिवाली पर 5G रोलआउट किया था, लेकिन अब तक इसके रिचार्ज प्लान्स का ऐलान नहीं किया है। वर्तमान में ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत 4G के दाम में ही 5G सर्विसेज दी जा रही है। ऐसे में AGM में 5G पैक पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

न्यू एनर्जी बिजनेस से जुड़े ऐलान संभव
रिलायंस ने न्यू एनर्जी बिजनेस में 3 साल में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने का कमिटमेंट किया है। इसलिए, न्यू एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट की कमीशनिंग टाइमलाइन्स और इससे होने वाली अनुमानित कमाई को डिस्क्लोज कर सकती है।

मीटिंग से पहले रिलायंस के शेयर में फ्लैट कारोबार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मीटिंग से पहले ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है। ये 2,470 रुपए के करीब कारोबार कर रही है। शुक्रवार को ये 2,468 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में करीब 2% की तेजी है। ये 219 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है।

जियो की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं इवेंट
इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होस्ट करेंगे। इसे jio.com वेबसाइट पर लाइव किया जाएगा। AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नए निवेश और अपने फ्यूचर प्लान की घोषणा करती है।

पहली तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट ₹16,011 करोड़ रहा
रिलायंस ने 21 जुलाई को Q1FY24 यानी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,955 करोड़ रुपए रहा था। यानी कंपनी के मुनाफे में 11% गिरावट आई।

पिछली तिमाही यानी Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,299 करोड़ रुपए रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए 9 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES