रोहतक में महिला की हत्या:सड़क पर फेंका शव, गला दबाकर मारने का शक; घसीटने के निशान भी मिले
August 26, 2023
27 अगस्त को विष्णु पूजा का पर्व:पुत्रदा एकादशी पर व्रत और दीपदान करने की परंपरा, इससे मिलता है संतान सुख और समृद्धि
August 26, 2023

गुरुग्राम में मारुति कंपनी की बस को ट्रक ने ठोका:ड्यूटी पर जा रहे थे 40 कर्मचारी; 8 को मेदांता में कराया दाखिल

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह एक कंपनी की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इससे बस पलट गई और इसमें बैठे मारुति कंपनी के 7-8 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलवा कर बस को सीध कर रास्ते से हटाया गया। पुलिस छानबीन कर रही है।

वाटिका चौक पर पलटी मारुति कंपनी की बस।

वाटिका चौक पर पलटी मारुति कंपनी की बस।

गुरुग्राम में ये हादसा सुबह साढ़े 6 बजे वाटिका चौक इलाके में हुआ। मारुति कंपनी की स्टाफ बस सोहना की तरफ से मारुति कंपनी के कर्मचारियों को लेकर गुरुग्राम की तरफ जा रही थी। इसमें करीब 40 – 45 कर्मचारी सवार थे। जैसे ही बस ने वाटिका चौक रेड लाइट क्रॉस की तो एसपीआर रोड से फरीदाबाद जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया।

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि बस में सवार घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि हादसे के कारण इलाके में जाम लग गया था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच रूट डायवर्ट करवाया और क्रेन बुला पलटी हुई बस को सीधा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES