हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को नई 125CC बाइक हीरो ग्लैमर को लॉन्च किया। कंपनी ने नई ग्लैमर को डिजाइन अपडेट, नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है। भारतीय बाजार में बाइक अपने सेगमेंट में होंडा SP125, होंडा शाइन, TVS राइडर और बजाज पल्सर 125 को टक्कर देगी।
भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर्र का दावा है कि बाइक एक लीटर E-20 पेट्रोल में 63 किलोमीटर चल सकती है। नई ग्लैमर दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में पेश की गई है। ड्रम वैरिएंट की कीमत 82,348 रुपए और डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,348 रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) हैं।
न्यू ग्लैमर 125 : परफॉर्मेंस
नई हीरो ग्लैमर में परफॉर्मेंस के लिए 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 RPM पर 10.6 hp की पावर और 6000 RPM पर 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन OBD2 नॉर्म्स के अनुसार E20 पेट्रोल कंपेटेबल है।
इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 63Kmpl का माइलेज देती है। बाइक में i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) भी मिलता है।
न्यू ग्लैमर 125 : डिजाइन और कलर ऑप्शन
नई ग्लैमर अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही दिखती है। इसमें कलर ग्राफिक्स और कुछ कॉस्मैटिक चेंजेस नजर आते हैं। बाइक में श्राउड्स के साथ मस्क्यूलर फ्यूल टैंक और सिंगल-पॉड रिफ्लेक्टर हेडलाइट सेटअप दिया गया है।
बाइक में सिंगल पीस ग्रैल रेल के साथ सिंगल पीस सीट और न्यू डिजाइन अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक के साथ तीन नए कलर ऑप्शन- कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक मिलते हैं।
न्यू ग्लैमर 125 : कंफर्ट फीचर
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रैकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में ड्रम और डिस्क ब्रैक का ऑप्शन मिलता है। वहीं रियर में सिर्फ ड्रम ब्रैक यूनिट दी गई है।
हीरो का कहना है कि उसने बाइक पर आसानी से बैठने के लिए राइडर की सिटिंग पॉजीशन की हाइट को 8mm और रियर सीट पॉजीशन को 17mm कम किया है। इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
न्यू ग्लैमर 125 : टेक फीचर
नई हीरो ग्लैमर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इडीकेटर जैसी जानकारी देता है। बाइक में मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी मिलता है।