एशिया कप के लिए टीम इंडिया का कैम्प बेंगलुरु में गुरुवार से शुरू हो गया। कैम्प के पहले दिन खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, वाइस कैप्टन हार्दिक पंड्या और विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, टीम इंडिया के सबसे फिट कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली सबसे ज्यादा अंक हासिल कर टॉप पर रहे। उन्होंने 17.2 अंक हासिल किए। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आधिकारिक रूप से यो-यो टेस्ट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि पहले दिन कैम्प में शामिल खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट रखा गया। BCCI ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 रखा। विराट ने सबसे ज्यादा 17.2 हासिल किए। सभी खिलाड़ियों की यो-यो रिपोर्ट जल्द ही BCCI को सौंप दी जाएगी।
विराट ने भी इंस्टाग्राम पर यो-यो टेस्ट की स्टोरी पोस्ट की थी
विराट ने भी इंस्टाग्राम पर गुरुवार को यो-यो टेस्ट की स्टोरी पोस्ट की थी और लिखा था कि उन्होंने 17.2 अंक हासिल कर लिए हैं।
एशिया कप में टीम इंडिया 2 अगस्त से करेगी अपने अभियान की शुरुआत
दरअसल 30 सितंबर से पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए गुरुवार से बेंगलुरु में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों का कैंप शुरू हुआ है। भारत को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ करना है।
6 दिन चलने वाले इस कैंप में एशिया कप में शामिल 18 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ी ही पहले दिन कैंप में शामिल हुए। वहीं तीन खिलाड़ी आयरलैंड दौरे से देर रात बेंगलुरु पहुंचे।
बुमराह सहित चार खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट से दी गई है राहत
एजेंसी के मुताबिक आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह, दौरे में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा को यो-यो टेस्ट से राहत दी गई है। हालांकि, ये सभी चारों खिलाड़ी कैम्प के अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।
बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी हुई। बुमराह करीब 9 महीने से पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर थे। वह पिछले साल हुए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम के हिस्सा नहीं थे।
इस साल मार्च में उन्होंने पीठ की सर्जरी कराई थी और वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डॉक्टरों की निगरानी में रिहैब कर रहे थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पिछले साल अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए ऑपरेशन करवाया था।
राहुल की फिटनेस पर नजर होगी
पूरे कैम्प में केएल राहुल की फिटनेस पर नजर होगी। राहुल को एशिया कप टीम में चुना गया है लेकिन उन्हें एक छोटी चोट लग गई है, जिससे उनका कम से कम एशिया कप के पहले दो मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को टीम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की।
रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की मेडिकल टीम राहुल के बल्लेबाजी से खुश है, लेकिन उनके विकेटकीपिंग की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है। पिछले सप्ताह NCA में एक प्रैक्टिस मैच के बाद उन्होंने दर्द की शिकायत की थी।
श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट
वहीं श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं। श्रेयस मार्च के बाद पहली बार टीम इंडिया के कैम्प का हिस्सा होंगे। वो मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे तब से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।