मणिपुर हिंसा के मामलों का ट्रायल गुवाहाटी HC में होगा:SC का आदेश- CBI के केस में स्पेशल जज नियुक्त करें,
August 25, 2023
मोदी-जिनपिंग मीटिंग पर भारत-चीन के अलग-अलग दावे:विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन की रिक्वेस्ट पर मुलाकात हुई
August 25, 2023

राहुल बोले- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी:पीएम का एक इंच नहीं लेने का दावा झूठा, लद्दाख के लोग हकीकत जानते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लद्दाख दौरे का आज आखिरी दिन है। उन्होंने कारगिल में एक रैली को संबोधित किया। राहुल ने भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध को लेकर कहा- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी है। मगर पीएम ने इस पर झूठ बोला। वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई। यह सरासर झूठ है।

राहुल ने कारगिल के लोगों की बहादुरी की भी तारीफ की। अपने संबोधन में राहुल ने कहा- जब भी बॉर्डर पर जंग हुई है, तब कारगिल के लोग एक आवाज पर भारत के साथ खड़े हुए हैं।

कारगिल में अपने लद्दाख दौरे का समापन करके राहुल श्रीनगर निकल जाएंगे। यह उनका निजी दौरा है। वह हाउसबोट और होटल में दो दिन बिताएंगे। शनिवार को राहुल की मां सोनिया भी श्रीनगर पहुंचेंगी।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया, यह उनका फैमिली टूर है। इस दौरान वह कोई पॉलिटिकल मीटिंग नहीं करेंगे।

यह तस्वीर राहुल गांधी के कारगिल जाने के दौरान की है।

यह तस्वीर राहुल गांधी के कारगिल जाने के दौरान की है।

कारगिल में राहुल के 15 मिनट के संबोधन की बड़ी बातें…

  • राहुल ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा- मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने ‘मन की बात’ करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं।
  • राहुल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा- लद्दाख बेरोजगारी का एपिसेंटर बन गया है। लद्दाख में सेलफोन का कवरेज और कम्युनिकेशन का सिस्टम नहीं है। लद्दाख में एयरपोर्ट है, लेकिन हवाई जहाज नहीं आता है। मैं संसद के अगले सत्र में वे लद्दाख के लोगों के मुद्दे उठाउंगा।
  • लद्दाख के नेचुरल रिसोर्सेज पर बात करते हुए राहुल ने कहा- यहां सोलर एनर्जी की कोई कमी नहीं है। भाजपा के लोग आपकी जमीन आपसे लेना चाहते हैं। अडाणी के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां लगाने चाहते हैं और उसका फायदा आपको नहीं देना चाहते। हम यह कभी नहीं होने देंगे।
  • राहुल ने कहा- कुछ महीने पहले, हम भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। इसका उद्देश्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था-‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद यह देखने को मिला। यात्रा के समय मैं लद्दाख नहीं जा सका। लद्दाख में यात्रा करना मेरे दिल में था और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल से पूरा किया।

राहुल के लद्दाख दौरे के हर दिन की डिटेल पढ़ें…

24 अगस्त : कारगिल में सेना के जवानों से मिले, रैली को संबोधित किया

राहुल ने लद्दाख दौरे के दौरान गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया।

राहुल ने लद्दाख दौरे के दौरान गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया।

लद्दाख दौरे के दौरान 24 अगस्त को राहुल गांधी ने कारगिल में सेना के जवानों से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की और लिखा- हमारी सीमाओं पर भारत माता के सपूत खड़े हैं। भारत माता की खातिर ये किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उनकी आंखों में एक बार देखना, उनसे एक बार बात करना या उनके जीवन की एक झलक आपको जीवन भर के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है। इसी के साथ राहुल ने एक रैली को भी संबोधित किया।

22 अगस्त : लेह से बाइक चलाकर 130 किलोमीटर दूर लामायुरू पहुंचे

22 अगस्त को राहुल गांधी लेह से बाइक चलाकर 130 किलोमीटर दूर लामायुरू पहुंचे थे। कांग्रेस ने राहुल की ट्रिप की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मोहब्बत का सफर जारी है। बाद में राहुल बाइक से ही कारगिल की जंस्कार तहसील भी गए। बाद में कारगिल टाउन पहुंचे। राहुल की लद्दाख विजिट उनकी भारत जोड़ो यात्रा की ही विस्तार है। जयराम ने 22 अगस्त को कहा था कि जनवरी में लद्दाख के लोगों के एक डेलिगेशन ने राहुल से लद्दाख आने के लिए कहा था। इस वजह से राहुल पूरे लद्दाख की यात्रा कर रहे हैं। 

21 अगस्त: रात को लेह मार्केट में तिरंगा फहराया

राहुल ने आर्मी के रिटायर्ड अफसरों के साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

राहुल ने आर्मी के रिटायर्ड अफसरों के साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

21 अगस्त की रात को राहुल ने लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। राहुल ने मार्केट में खरीदारी भी की और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। 

21 अगस्त: दिन में 264 किमी बाइक चलाकर खारदुंग ला पहुंचे

खारदुंग ला में राहुल ने बाइकर्स के ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाए।

खारदुंग ला में राहुल ने बाइकर्स के ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाए।

राहुल गांधी 21 अगस्त को दिन में पैंगोंग त्सो लेक से बाइक राइड कर 264 किलोमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। 

20 अगस्त: पैंगोंग त्सो लेक पर पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी

राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे पिता राजीव गांधी को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे पिता राजीव गांधी को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

राहुल ने 20 अगस्त को पैंगोंग त्सो लेक के किनारे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे स्थानीय लोगों से भी मिले।

19 अगस्त: लेह से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की

19 अगस्त को राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की। इस दौरान वे राइडर लुक में दिखे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’ 

18 अगस्त: लेह में युवाओं से बातचीत की, फुटबॉल मैच देखा

राहुल ने 18 अगस्त को युवाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने लेह में एक स्थानीय फुटबॉल मैच भी देखा। मैच के बाद उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। इसी दिन उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के साथ डांस भी किया था। 

17 अगस्त : राहुल गांधी लेह पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं।

लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं।

17 अगस्त को राहुल का लेह-लद्दाख दौरे का पहला दिन था। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे। राहुल दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

राहुल गांधी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राहुल बोले- RSS के लोग मंत्रालयों में फैसले लेते हैं; गडकरी ने कहा- इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं

राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर देश के अहम संस्थानों में अपने लोगों को नियुक्त करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद ने लद्दाख में कहा- केंद्रीय मंत्रियों को अपने मंत्रालयों के फैसले RSS के लोगों के साथ मिलकर लेने पड़ते हैं। जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- मंत्रालयों में RSS के कोई सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ मिलकर मंत्री काम करते हैं। इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता। 

रिजिजू बोले- लद्दाख के रोड मोदी सरकार ने बनवाए, राहुल इन्हें प्रमोट कर रहे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार (19 अगस्त) को लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की। इस पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर 2012 में कांग्रेस और 2023 में भाजपा सरकार में लद्दाख में बनी सड़कों की तुलना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES