मोदी-जिनपिंग मीटिंग पर भारत-चीन के अलग-अलग दावे:विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन की रिक्वेस्ट पर मुलाकात हुई
August 25, 2023
September Travel Destinations: सितंबर में पड़ने वाले हैं बहुत सारे फेस्टिवल्स, अभी से कर लें इन जगहों का प्लान
August 25, 2023

राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप में ट्रम्प का सरेंडर, पहली बार किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की आरोपी की तरह फोटो खिंची

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में घोखाधड़ी के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार सुबह फुल्टन काउंटी पुलिस के सामने सरेंडर किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और फुल्टन काउंटी जेल ले गई। उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया।

ट्रम्प की आरोपी की तरह तस्वीर खींची गई (मगशॉट)। 20 मिनट बाद वो जेल से बाहर आ गए। इसी के साथ ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनका कैदियों की तरह मगशॉट लिया गया। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने रिहाई के पहले शर्तों के साथ 2 लाख डॉलर का बॉन्ड भरा।

जेल से बाहर आने के बाद ट्रम्प ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।’ ट्रम्प पर जॉर्जिया में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोप हैं। उनके अलावा इस मामले में 18 और लोगों को आरोपी ठहराया गया है।

ट्रम्प की 2 साल बाद ट्विटर की वापसी, मगशॉट शेयर किया
एटलांटा में मगशॉट और दूसरी प्रोसीडिंग्स पूरी होने के बाद ट्रम्प ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर पोस्ट किया। यहां उन्होंने अपना मगशॉट शेयर करते हुए लिखा- इलेक्शन इंटरफेरेंस, नेवर सरेंडर। ट्रम्प ने 2021 के बाद अब पहली बार ट्विटर पर कोई पोस्ट किया है। ट्रम्प के इस पोस्ट पर ट्विटर के CEO एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने इसे नेक्स्ट लेवल बताया।

ट्रंप सहित बाकी आरोपियों के मगशॉट फुल्टन काउंटी जेल की तरफ से जारी किए गए।

ट्रंप सहित बाकी आरोपियों के मगशॉट फुल्टन काउंटी जेल की तरफ से जारी किए गए।

पुलिस रिकॉर्ड में ट्रम्प के फिंगरप्रिंट्स
NYT के मुताबिक, ट्रम्प को एक कमरे में ले जाकर उनके फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए। ये डॉक्यूमेंट्स कोर्ट और पुलिस रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनेंगे। ट्रम्प के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने भी सरेंडर किया। 15 अगस्त को एटलांटा की कोर्ट ने चार्जशीट जमा की थी। चार्जशीट में शामिल 41 में से 13 चार्ज में ट्रम्प का नाम शामिल है।

ट्रम्प पर 5 महीने में 4 क्रिमिनल केस दर्ज
कोर्ट ने ट्रम्प को 25 अगस्त तक सरेंडर करने का समय दिया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 5 महीने में चार क्रिमिनल केस दर्ज हुए हैं। उनके साथ न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रुडॉल्फ गिउलियानी के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चार्जशीट में कहा गया है कि ट्रम्प और उनके साथियों ने जानबूझकर चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में करवाने की कोशिश की।

यह तस्वीर फुल्टन काउंटी जेल की है। जहां ट्रंप ने 20 मिनट बिताए।

यह तस्वीर फुल्टन काउंटी जेल की है। जहां ट्रंप ने 20 मिनट बिताए।

जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात की और कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया।

जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात की और कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया।

ये तस्वीर तब की है, जब ट्रम्प का काफिला एयरपोर्ट से काउंटी जेल जा रहा था।

ये तस्वीर तब की है, जब ट्रम्प का काफिला एयरपोर्ट से काउंटी जेल जा रहा था।

ट्रम्प के आने से पहले ही जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

ट्रम्प के आने से पहले ही जॉर्जिया में फुल्टन काउंटी जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

सुनवाई के लिए एयरपोर्ट से फुल्टन काउंटी जाते डोनाल्ड ट्रम्प।

सुनवाई के लिए एयरपोर्ट से फुल्टन काउंटी जाते डोनाल्ड ट्रम्प।

ट्रम्प पर जालसाजी, धोखाधड़ी के आरोप
BBC के मुताबिक, सभी आरोपियों को एक आपराधिक संगठन बताया गया है और उन पर झूठे बयान देने, जालसाजी, गवाहों को प्रभावित करने, राज्य को धोखा देने की साजिश करने, चोरी और झूठी गवाही के चार्ज लगाए गए हैं। इनमें से सबसे गंभीर चार्ज रैकेटियर और करप्शन ऑर्गेनाइजेशन एक्ट के उल्लंघन का है, जिसमें ट्रम्प को 20 साल जेल की सजा भी हो सकती है।

तस्वीर 2 जनवरी 2021 को ट्रम्प के जॉर्जिया क्रिमिनल केस में हुई सुनवाई की है, जब उनकी और ब्रैड रैफेंसपर्गर की कॉल रिकॉर्डिंग सुनवाई गई थी।

तस्वीर 2 जनवरी 2021 को ट्रम्प के जॉर्जिया क्रिमिनल केस में हुई सुनवाई की है, जब उनकी और ब्रैड रैफेंसपर्गर की कॉल रिकॉर्डिंग सुनवाई गई थी।

क्या है जॉर्जिया क्रिमिनल केस
2020 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद ट्रम्प पर नतीजों को पलटने की कोशिश करने के आरोप लगे थे। BBC के मुताबिक, 2 जनवरी 2021 को ट्रम्प और जॉर्जिया के इलेक्शन ऑफिसर ब्रैड रैफेंसपर्गर के बीच कॉल पर करीब एक घंटे बात हुई। व्हाइट हाउस के ऑफिस से यह कॉल 3 जनवरी दोपहर 2:41 पर की गई थी।

ट्रम्प ने रैफेंसपर्गर से फोन पर कहा कि उन्हें वोटों की दोबारा गिनती करनी चाहिए, ताकि राज्य के 16 इलेक्टोरल वोट उनके हिस्से में आएं। कॉल रिकॉर्डिंग वॉशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले पब्लिश की थी। इसके मुताबिक, ट्रम्प ने कहा था कि मैं सिर्फ 11,780 वोट चाहता हूं। यह जीत के अंतर से एक वोट ज्यादा है। इस दौरान ट्रम्प ने रैफेंसपर्गर को बात नहीं मानने पर क्रिमिनल केस की धमकी भी दी थी।

पिछले साल एक स्पेशल ग्रैंड ज्यूरी ने कई महीनों तक इस मामले में 75 गवाहों के बयान दर्ज किए थे। ट्रम्प 2024 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। लगातार दर्ज हो रहे क्रिमिनल केस के बावजूद भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है।

ट्रम्प पर 19 और केस
इसके केस के अलावा ट्रम्प पर पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने, कैपिटल हिंसा और व्हाइट हाउस से खुफिया दस्तावेज घर ले जाने के मामले में क्रिमिनल केस दर्ज हो चुका है। इसके अलावा ट्रम्प पर 19 और केस चल रहे हैं। इनमें से आधे मामलों में उन पर राष

ट्रम्प पर क्रिमिनल केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

पोर्न स्टार से जुड़े केस में ट्रम्प पर 34 आरोप:कोर्ट में 57 मिनट चली सुनवाई, पूर्व US प्रेसिडेंट बोले- अमेरिका नर्क में जा रहा है

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर मंगलवार को मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए। उन पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहा है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है। 

ट्रम्प ने बाथरूम-स्टोर रूम में छिपाए थे खुफिया डॉक्यूमेंट्स:अमेरिका के न्यूक्लियर सीक्रेट्स भी घर ले गए थे, 37 आरोपों में खुलासा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स केस में लगाए गए 37 आरोप शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिए गए। इनमें से 31 चार्ज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जानबूझकर अपने पास रखने के हैं। इसके अलावा उन पर झूठे बयान देने, डाक्यूमेंट्स होने की बात छिपाने, न्याय में बाधा डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं। 

डोनाल्ड ट्रम्प पर 5 महीने में तीसरा क्रिमिनल केस:कैपिटल हिंसा मामले में 4 आरोप, आज पेशी; 20 साल की जेल हो सकती है

अमेरिका में 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुई हिंसा के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। उन पर 2020 का चुनाव पलटने की कोशिश के आरोप लगे हैं। इसी के साथ पिछले 5 महीनों में ये तीसरा केस है, जिसमें ट्रम्प पर क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES