PM मोदी ब्रिक्स समिट के लिए रवाना:जिनपिंग के साथ बैठक पर सस्पेंस; संगठन का मेंबर बनने की रेस में पाक-सऊदी समेत 40 देश
August 22, 2023
Madhya Pradesh Monsoon Travel: इस मौसम में घूमने के लिए सेफ जगहों की कर रहे हैं तलाश, तो मध्य प्रदेश है बेस्ट
August 22, 2023

Tulip Garden: श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इस बगीचे की खासियत

Tulip Garden अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर जम्मू-कश्मीर दुनियाभर से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां कई सारी ऐसी जगह हैं जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। इसी बीच हाल ही में श्रीनगर स्थित ट्यूलिप गार्डन ने एशिया के सबसे बड़े गार्डन का रिकॉर्ड बनाया होता है। आइए जानते हैं इस गार्डन से जुड़ी जरूरी बातें-

श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हैं।

  1. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
  2. इसी बीच अब इस गार्डन में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tulip Garden: भारत अपनी विविधताओं के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। यहां कई ऐसी चीजें हैं, जिनसे रूबरू होने हर साल भारी संख्या में लोग यहां आते हैं। हमारा रहन-सहन, पहनावा, बोली और खानपान विदेशों में काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा हमारे यहां घूमने की कई ऐसी जगह मौजूद हैं, जो पर्यटन के क्षेत्र में भी हमें लोकप्रिय बनाता है। यहां कई सारी ऐसी जगह मौजूद हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन इन्हीं में से एक है। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर यह गार्डन देश- videsh से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। अब हाल ही में इस गार्डन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, हाल ही में इस पार्क ने एशिया के सबसे बड़े पार्क के रूप में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में अपना नाम दर्ज किया है। आइए इस खास मौके पर जानते हैं इस गार्डन से जुड़ी जरूरी बातें-

15 लाख ट्यूलिप से सजा है गार्डन

श्रीनगर के जबरवान पर्वत श्रृंखला की गोद में स्थित इस खूबसूरत गार्डन में लगभग 68 किस्मों और विभिन्न रंगों वाले 15 लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूल हैं। खास गार्डन की खास बात यह है कि यहां से श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील भी दिखती है। बात करें इस बगीचे की बनावट की, तो पूरे गार्डन को ढलान वाली जमीन पर सीढ़ीदार तरीके से बनाया गया है। यहां ट्यूलिप के अलावा फूलों की अन्य प्रजातियां भी मौजूद हैं, जिनमें डैफोडील्स, जलकुंभी और रेनकुलस।

साल 2007 में खोला गया था पार्क

पर्यटन के मुताबिक, राज्य का यह मशहूर बगीचा साल 2007 में कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से खोला गया था। ढलान वाली जमीन पर सीढ़ीनुमा तरीके से बनाए गए इस बगीचे में सात छतें हैं। साथ ही यहां हर साल वसंत ऋतु की शुरुआत में एक ट्यूलिप उत्सव का भी आयोजन होता है, जिसका उद्देश्य बगीचे में फूलों की श्रृंखला का प्रदर्शन करना है।

कैसे पहुंचे ट्यूलिप गार्डन?

बात करें यहां तक पहुंचने की, तो इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग का चुनाव कर सकते हैं। आप श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन उतरकर यहां से कैब या टैक्सी से ट्यूलिप गार्डन जा सकते हैं। ट्यूलिप गार्डन के अलावा श्रीनगर में अन्य कई घूमने लायक जगह हैं, जिनमें डल झील, शालीमार बाग, निशात बाग, चश्मे शाही, पारी महल, शंकराचर्य मंदिर, हरी पर्बत, बारामुला आदि शामिल हैं। आप यहां मार्च से अक्टूबर के बीच घूमने जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES