उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 4 की मौत:इसमें 4 महीने का बच्चा भी शामिल; हिमाचल में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी
August 22, 2023
जापान 24 अगस्त को छोड़ेगा फुकुशिमा प्लांट का रेडियोएक्टिव पानी:समुद्र में बहाया जाएगा 133 करोड़ लीटर रेडियोएक्टिव पानी
August 22, 2023

राहुल गांधी लेह में सेना के रिटायर्ड अफसरों से मिले:तिरंगा फहराया, भारत माता की जय के नारे लगाए; बाजार में सब्जियां भी खरीदीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख के दौरे पर हैं। सोमवार रात को उन्होंने लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की। राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान मार्केट में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

राहुल ने मार्केट में खरीदारी भी की। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो में वे भीड़ से घिरे दिख रहे हैं। उन्होंने सामान खरीदा। कुछ देर बाद वे सब्जी की दुकान पर पहुंचे और वहां से सब्जियां लीं।

राहुल ने दुकानदार को रुपए दिए, इसके बाद दुकानदार ने बचे पैसे उन्हें वापस किए।

राहुल ने दुकानदार को रुपए दिए, इसके बाद दुकानदार ने बचे पैसे उन्हें वापस किए।

बॉडीगार्ड्स के बीच से निकलकर बच्चा ऑटोग्राफ लेने पहुंचा
राहुल के लेह मार्केट पहुंचते ही युवाओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। भीड़ से एक बच्चा उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए सुरक्षा घेरा पार कर पहुंच गया। उन्होंने बच्चे को ऑटो ग्राफ दिया और साथ में फोटो खिंचवाई।

भीड़ से एक बच्चा उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंचा।

भीड़ से एक बच्चा उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंचा।

राहुल गांधी ने लद्दाख में 264 km बाइक चलाई
सोमवार को राहुल पैंगोंग त्सो लेक से बाइक राइड कर 264 किलोमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। राहुल दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया।

शनिवार (19 अगस्त) को राहुल ने लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की थी। वहीं, रविवार (20 अगस्त) को उन्होंने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। राहुल 25 अगस्त को होने वाली 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल चुनाव की बैठक में भी शामिल होंगे।

राहुल गांधी दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे। 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया।

राहुल गांधी दो दिन (17-18 अगस्त) के दौरे पर लद्दाख गए थे। 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया।

तस्वीरों में देखिए राहुल गांधी का लद्दाख दौरा…

21 अगस्त: राहुल गांधी (नीले हेलमेट में) बाइक राइड कर खारदुंग ला पहुंचे।

21 अगस्त: राहुल गांधी (नीले हेलमेट में) बाइक राइड कर खारदुंग ला पहुंचे।

21 अगस्त: राहुल गांधी ने खारदुंग ला पर स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

21 अगस्त: राहुल गांधी ने खारदुंग ला पर स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

21 अगस्त: राहुल गांधी ने एक बच्चे को अपनी बाइक पर बिठा लिया।

21 अगस्त: राहुल गांधी ने एक बच्चे को अपनी बाइक पर बिठा लिया।

21 अगस्त: खारदुंग ला पर स्थानीय लोगों ने राहुल का स्वागत किया।

21 अगस्त: खारदुंग ला पर स्थानीय लोगों ने राहुल का स्वागत किया।

21 अगस्त: राहुल ने बच्चों के साथ भी फोटो क्लिक करवाई। इस दौरान बच्चों ने उन्हें गिटार बजाकर सुनाया।

21 अगस्त: राहुल ने बच्चों के साथ भी फोटो क्लिक करवाई। इस दौरान बच्चों ने उन्हें गिटार बजाकर सुनाया।

20 अगस्त: राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे पिता राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर के सामने सफेद शॉल रखा और फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

20 अगस्त: राहुल ने पैंगोंग त्सो लेक के किनारे पिता राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर के सामने सफेद शॉल रखा और फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

19 अगस्त: राहुल ने राइडर लुक में लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक का सफर किया।

19 अगस्त: राहुल ने राइडर लुक में लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक का सफर किया।

राहुल बोले- चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया
राहुल गांधी ने 20 अगस्त को लद्दाख में चीनी घुसपैठ का दावा किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं गई। यहां के लोगों ने मुझे बताया कि लद्दाख में घुसकर चीन ने उनकी जमीन छीन ली।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने हिंदी-चीनी भाई-भाई की माला जपकर भारत माता की धरती से 45 हजार स्क्वायर किमी चीन को दे दी। उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।’

उधर, रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कुछ भी करो, लेकिन भारत के सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने की कोशिश क्यों करते हो? कांग्रेस बालाकोट और उरी हमलों का सबूत मांगती है, हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। आज राहुल गांधी लद्दाख के बारे में बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 1962 के युद्ध से पहले और बाद में चीन ने भारत की कितनी जमीन पर कब्जा किया था।’

राहुल गांधी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रिजिजू बोले- लद्दाख के रोड मोदी सरकार ने बनवाए, राहुल इन्हें प्रमोट कर रहे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार (19 अगस्त) को लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक तक बाइक राइडिंग की। इस पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर 2012 में कांग्रेस और 2023 में भाजपा सरकार में लद्दाख में बनी सड़कों की तुलना की। 

राजीव गांधी की 79वीं जयंती: पिता को याद कर भावुक हुए राहुल, बोले- पापा, आपके निशान मेरा रास्ता हैं

राजीव गांधी की जयंती पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं। 

राहुल बोले- RSS के लोग मंत्रालयों में फैसले लेते हैं; गडकरी ने कहा- इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं

राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर देश के अहम संस्थानों में अपने लोगों को नियुक्त करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद ने लद्दाख में कहा- केंद्रीय मंत्रियों को अपने मंत्रालयों के फैसले RSS के लोगों के साथ मिलकर लेने पड़ते हैं। जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- मंत्रालयों में RSS के कोई सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ मिलकर मंत्री काम करते हैं। इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES