‘9 प्रोडक्शन हाउसेस से रिजेक्ट हुई थी OMG-2’:डयारेक्टर बोले- कोई सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर फिल्म नहीं बनाना चाहता था
August 22, 2023
बैडमिटन… BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप:एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन अगले राउंड में पहुंचे, किदांबी श्रीकांत बाहर
August 22, 2023

कृति खरबंदा को होटल रूम में मिला था हिडन कैमरा:होटल स्टाफ के एक मेंबर की थी हरकत, सेट-टॉप बॉक्स के पीछे छिपाया था कैमरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने साथ हुए एक डरावने इंसीडेंट का जिक्र किया है। कृति ने बताया कि एक बार उन्हें एक होटल रूम में हिडन कैमरा मिला था।

कृति ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को होटल रूम में चेक इन करने से पहले कई चीजें चैक करने की आदत है। ऐसे में उन्होंने कुछ गलत होने से पहले ही यह कैमरा पकड़ लिया था।

कन्नड़ फिल्म की कर रही थी शूटिंग
Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने कहा, ‘यह इंसीडेंट मेरे साथ तब हुआ जब मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। होटल में काम करने वाला एक लड़का मेरे रूम में कैमरा छोड़ गया था। चूंकि मेरी और मेरे स्टाफ की यह आदत है कि हम होटल रूम में चेक इन करने से पहले पूरा रूम चैक करते हैं।

साउथ में 15 फिल्में करने के बाद कृति को डेब्यू हिंदी फिल्म 'राज रीबूट' मिली थी।

साउथ में 15 फिल्में करने के बाद कृति को डेब्यू हिंदी फिल्म ‘राज रीबूट’ मिली थी।

सेट-टॉप बॉक्स के पीछे सेट किया था कैमरा
इतना तो तय है कि वो लड़का इस काम में परफेक्ट नहीं था। उसने कैमरे को इतनी बुरी तरह रखा हुआ था कि मैं उसे देख सकती थी। उसने इसे सेट-टॉप बॉक्स के पीछे सेट किया था।

दो साल पहले रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दो सालों से कृति की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई आखिरी फेरे थी। कृति, एक्टर पुलकित सम्राट के साथ रिलेशनशिप में हैं।

कृति आखिरी बार फिल्म '14 फेरे' में नजर आई थीं।

कृति आखिरी बार फिल्म ’14 फेरे’ में नजर आई थीं।

बाथिंग वीडियो देखकर सचेत हो गई थीं दीया मिर्जा
इससे पहले दीया मिर्जा ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो होटल में चैक इन करने से पहले कई चीजें चैक कर लेती हैं।

उन्होंने कहा था कि वो कई एक्ट्रेसेस के बाथिंग वीडियो सामने आने के बाद से इस तरह की चीजों को लेकर सचेत हो गई थीं। अब वो जिस भी होटल में स्टे करती हैं वहां हिडन कैमरा जरूर चैक करती हैं।

इसके अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पति विराट कोहली के होटल रूम से एक वीडियो वायरल होने के बाद नाराजगी जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES