एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO आज ओपन हुआ:24 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाय, 1 सितंबर को NSE-BSE पर लिस्ट होंगे शेयर
August 22, 2023
राहुल गांधी लेह में सेना के रिटायर्ड अफसरों से मिले:तिरंगा फहराया, भारत माता की जय के नारे लगाए; बाजार में सब्जियां भी खरीदीं
August 22, 2023

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 4 की मौत:इसमें 4 महीने का बच्चा भी शामिल; हिमाचल में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में सोमवार को हुई लैंडस्लाइड में चार महीने के बच्चे समेत चार की मौत हो गई। इनके शव गाड़ी से निकाले गए, जो मलबे में दब गई थी।

टिहरी SP नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। मलबा जमा होने के कारण नई टिहरी-चंबा रोड बंद हो गई थी।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उधर हिमाचल में भी अगले 96 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अब तक की बारिश से 8099 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है।

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…

यहां भारी बारिश होगी: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम।

यहां मध्यम बारिश होगी: राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा।

उत्तराखंड में हुए लैंडस्लाइड की तस्वीरें…

SDRF की टीम ने कार को काटकर चार शवों का बाहर निकाला।

SDRF की टीम ने कार को काटकर चार शवों का बाहर निकाला।

SDRF और स्थानीय लोगों ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

SDRF और स्थानीय लोगों ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में चंबा के पास सोमवार को लैंडस्लाइड हुई। जिसमें कई गाड़ियां दब गईं।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में चंबा के पास सोमवार को लैंडस्लाइड हुई। जिसमें कई गाड़ियां दब गईं।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल…

छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक, बढ़ेगी गर्मी: 4 से 5 दिन बाद हो फिर एक्टिव होगा मानसून

प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा, तब तक चलता रहेगा धूप-छांव का खेल।

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही थी लेकिन अब इस पर ब्रेक लगने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से बारिश कम होने लगेगी। हालांकि 4 से 5 दिनों के बाद फिर अच्छी बारिश हो सकती है। फिलहाल तापमान बढ़ने से उमस लोगों को परेशान

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल-सागर में 3 दिन एक्टिव रहेगा मानसून; मध्यम से भारी बारिश

भोपाल में हल्की बारिश का दौर जारी है। इससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल नहीं बढ़ रहा है। तालाब अभी भी करीब ढाई फीट खाली है।

भोपाल में हल्की बारिश का दौर जारी है। इससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल नहीं बढ़ रहा है। तालाब अभी भी करीब ढाई फीट खाली है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 2 से 3 दिन तक मानसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा। इस कारण कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। यहां हल्की बारिश हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES