सावन सोमवार और नाग पंचमी का योग आज:उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हैं नागचंद्रेश्वर की दुर्लभ प्रतिमा,
August 21, 2023
433 करोड़ कमाकर भी गदर-2 रजनीकांत की जेलर से पीछे: तमिलनाडु के 95% थिएटर सिर्फ जेलर के लिए बुक
August 21, 2023

सतीश कौशिक की बेटी संग अनुपम खेर ने किया डांस:वंशिका बोलीं- पापा के बाद अंकल दुनिया के सबसे फनी आदमी हैं

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका और दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों फनी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम वंशिका के स्टेप्स को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए वंशिका ने अपने अनुपम अंकल के लिए बेहद इमोशनल नोट भी शेयर किया है। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया रहा है।

अंकल मेरे पापा के बाद दुनिया के सबसे मजाकिया इंसान हैं: वंशिका
वीडियो शेयर करते हुए वंशिका ने लिखा- अनुपम अंकल के साथ एक और वीडियो। मेरी गाइडेंस में अंकल बतौर डांसर अब पहले से बेहतर हो गए हैं। वह जब भी घर आते हैं, हम बहुत मस्ती करते हैं। पापा सच कहते थे- अंकल मेरे पापा के बाद दुनिया के सबसे मजाकिया इंसान हैं।

फैंस बोले दोस्त हो तो अनुपम खेर जैसा
सोशल मीडिया पर फैंस अनुपम खेर के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस नीनी गुप्ता ने कमेंट सेक्शन में लिखा- लव यू गाइज। इसके अलावा एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘मुझे खुशी है कि अनुपम सर, सतीश जी के परिवार के साथ वहां हैं। वह ऊपर से देखकर मुस्कुरा रहे होंगे! तुम्हें बहुत सारा प्यार छोटी बच्ची। दूसरे फैन ने लिखा- अनुपम सार आप एक अच्छे दिल के इंसान है। दोस्त हो तो आपके जैसा। जीवन के साथ और जिंदगी खत्म होने के बाद भी। तीसरे फैन ने लिखा- अनुपम जी आप दोस्ती का बेस्ट इग्जाम्पल हो। चौथे फैन ने लिखा- सर आप बहुत अच्छे इंसान हैं।

अजीज दोस्त को बहुत याद करते हैं अनुपम खेर
बीते दिनों हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि कैसे दोस्त सतीश कौशिक के जाने के बाद वह उनकी बेटी वंशिका का जिंदगी में पिता की कमी को पूरा करने की कोशिश करते हैं। अनुपम ने कहा कि उन्होंने भी अपनी जिंदगी का एक अहम हिस्सा खो दिया, उन्हें अपने अजीज दोस्त की बहुत याद आती है।

हर हाल में वंशिका से मिलने की कोशिश करता हूं- अनुपम खेर
अनुपम ने सतीश कौशिक की बेटी वंशिका के बारे में बात करते हुए कहा- सतीश की मौत से पहले भी मैं उनके घर जाता था। तब भी मैं वंशिका से खूब बातें करता था। लेकिन उनकी मौत के बाद अब मैं वंशिका से मिलने के लिए जी-जान लगा देता हूं। मैं हर हाल में उसके लिए समय निकालता हूं, ताकि वंशिका को यह महसूस हो सके कि उसकी जिंदगी में भी पिता के जैसा कोई शख्स है। मैं वंशिका की जिंदगी में कभी भी सतीश को रिप्लेस नहीं कर सकता, बल्कि कोई भी नहीं कर सकता। लेकिन मैं वंशिका को इमोशनल सपोर्ट जरूर दे सकता हूं, उसे ताकत दे सकता हूं।

सतीश के जाने के बाद वंशिका बहुत शांत हो गई थी-अनुपम
अनुपम खेर ने आगे बताया कि सतीश कौशिक के जाने के बाद अब वंशिका कैसी है। उन्होंने कहा- वंशिका अब थोड़ा खुलकर बात करती है। सतीश के जाने के बाद वह एकदम शांत हो गई थी। लेकिन अब उसे अलग-अलग चीजों के बारे में बात करना अच्छा लगता है। वह अक्सर मुझे अपने दोस्तों से जुड़े किस्से सुनाती है, या अपनी जिंदगी के जुड़ी बातें करती है। मेरे पिता कहते थे कि इस दुनिया में किसी को हंसाना सबसे आसान है, मैं वही करने की कोशिश करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES