हरियाणा के रेवाड़ी शहर में रोंगटे खड़े कर देना वाला एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है। कोनसीवास रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक चालक काफी दूर जा गिरा। हालांकि हादसे में उसकी जान बाल-बाल बच गई, लेकिन उसे मामूली चोटें लगी हैं।
कोनसीवास रोड पर हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार दोपहर को धक्का बस्ती (राजीव नगर) की तरफ से आने वाले रास्ते से एक बाइक चालक कोनीवास रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कोनसीवास रोड पर पहुंचा तो नाले वाले कट के पास एक तेज रफ्तार सफेद रंग की वैगनार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दूर जा गिरा बाइक चालक
बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ और बाइक चालक दूर जा गिरा। हालांकि कार चालक ने भी अपनी कार रोक ली। इसके बाद आस-पास के दुकानदारों ने युवक को संभाला। युवक के पैर में मामूली चोटें आई है। यह हादसा पास में ही एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
चौक पर कोई सांकेतिक बोर्ड या ब्रेकर नहीं
बाइक चालक रेवाड़ी शहर का ही रहने वाला था। दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी चौक पर कई हादसे हो चुके हैं। चूंकि नाले वाले रोड पर किसी तरह का कोई सांकेतिक बोर्ड या ब्रेकर नहीं है, जिसकी वजह से सामने वाले वाहन चालक को इस साइड से आने वाले वाहन का पता ही नहीं चलता।