जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद शुक्रवार को इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह पिछले साल सितंबर से कमर की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले उन्होंने कहा, ‘रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी-20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा था। इस समय को मैंने कभी बुरे दौर की तरह नहीं समझा।’
बुमराह ने कहा, ‘वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहा था। काफी लम्बा रास्ता था, अब अच्छा लग रहा है।’ बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था, जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा ब्रेक लेना पड़ा।
बुमराह बोले- मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
IND vs IRE पहला टी-20 आज:आयरलैंड के खिलाफ सभी सीरीज जीता है भारत; जानिए पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
PCB vs इमरान खान वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी:पाक बोर्ड ने वीडियो एडिट किया; बोला-साइज बड़ी होने का कारण ऐसा हुआ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) पर सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शामिल कर लिया है।