आयरलैंड से पहला टी-20 कल, जानिए भारत की पॉसिबल-11:बुमराह की फिटनेस और कप्तानी का टेस्ट, डेब्यू कर सकते हैं रिंकू सिंह
August 17, 2023
एडिडास के साथ मिलकर प्रीमियम शूज बनाएगी बाटा:दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप को लेकर बातचीत जारी,
August 17, 2023

IND vs IRE…पहले दो टी-20 मैच के पूरे टिकट बिके:आयरलैंड बोर्ड ने दी जानकरी; कल खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले और दूसरे मैच के पूरे टिकट बिक चुके हैं। क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, आयरलैंड और भारत के बीच पहले और दूसरे मेंस टी-20 इंटरनेशनल मैचों की पूरी टिकटें बिक चुकी हैं, जबकि तीसरे मैच के टिकटों की खरीददारी भी तेजी से जारी है।’

सभी मैच ‘द विलेज’ मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जाएंगे, जिसकी क्षमता 11,500 है।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।

रोहित, कोहली, पंड्या जैसे सीनियर्स को आराम
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे। भारतीय सिलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे लगभग सभी सीनियर्स को आराम दिया है, जबकि तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे IPL स्टार्स को टीम में मौका दिया गया है। इन सभी ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

भारत के खिलाफ आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES