आज सोने-चांदी में गिरावट:साढ़े 58 हजार के नीचे आया सोना, कैरेट के हिसाब से जानें गोल्ड की कीमत
August 17, 2023
नेपाल ने भारत से मांगा 1 लाख टन चावल:त्योहार के सीजन में चावल-चीनी की कमी का डर
August 17, 2023

फ्लाइट के बॉथरूम में पायलट की मौत:पनामा में कराई इमरजेंसी लैंडिंग; मियामी से चिली जा रहा था विमान

मियामी से चिली जा रही एक फ्लाइट के पायलट की बाथरूम में मौत हो गई। इससे फ्लाइट की पनामा में रविवार रात को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 271 यात्री सवार थे। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पायलट का नाम कैप्टन इवान एनडौर है, जिनकी उम्र 56 साल थी।

एनडौर LATAM एयरलाइन के विमान को उड़ा रहे थे, उसी वक्त उन्हें सीने में दर्द उठने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में मौजूद एक नर्स और दो डॉक्टर यात्रियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इसके चलते फ्लाइट के दो को-पायलेट ने पनामा में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

तस्वीर फ्लाइट LA505 के पायलट इवान एनडौर की है, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीर फ्लाइट LA505 के पायलट इवान एनडौर की है, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

एयरलाइन ने बयान में बताया लैंडिंग से पहले हुई मौत
LATAM एयरलाइन ग्रुप ने अपने बयान में कहा कि मियामी से सेटिंयागो जा रही फ्लाइट LA505 को, हेल्थ इमरजेंसी के चलते पनामा सिटी के टोक्युमेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा। जब फ्लाइट लैंड हुई तो इमरजेंसी सर्विस ने लाइफ सेविंग हेल्प की पर तब तक पायलट की मौत हो चुकी थी।

बयान में आगे कहा गया कि जो हुआ हम उससे बहुत दुखी हैं। एयरलाइन ने पायलट के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कहा है- हम उनके 25 साल के करियर और अहम योगदान के लिए आभारी हैं जिसे उन्होंने लगन और प्रोफेशन तरीके से निभाया। उड़ान के दौरान पायलेट को बचाने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लिए गए थे।

तस्वीर एयरलाइन कंपनी LATAM के विमान की है ।

तस्वीर एयरलाइन कंपनी LATAM के विमान की है ।

नर्स ने बताया फ्लाइट में जरूरत की चीजें नहीं थीं
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इसाडोरा नाम की नर्स ने बताया कि उसने और उसके साथ दो डॉक्टरों ने पायलट को बचाने की कोशिश की, पर फ्लाइट में इमरजेंसी सुविधाओं की कमी के चलते वे पायलट को बचा नहीं पाए। हालांकि ये साफ नहीं कि नर्स किन सुविधाओं की बात कर रही थी।

ये खबर भी पढ़ें…
35 हजार फीट पर फ्लाइट में अचानक घटा केबिन प्रेशर:पैसेंजर्स का सांस लेना मुश्किल हुआ, पायलट 3 मिनट में प्लेन 15 हजार फीट नीचे लाया

तस्वीरें अमेरिकन ईगल फ्लाइट की है, इसमें केबिन प्रेशर घटने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें ऑक्सीजन मास्क का सहारा लेना पड़ा।

तस्वीरें अमेरिकन ईगल फ्लाइट की है, इसमें केबिन प्रेशर घटने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें ऑक्सीजन मास्क का सहारा लेना पड़ा।

अमेरिका में 10 अगस्त को 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ती हुए एक कॉमर्शियल फ्लाइट में केबिन प्रेशर अचानक घट गया। इससे यात्रियों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी। प्रेशर ड्रॉप होते ही प्लेन में लगे ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए। इसके बाद पायलट प्लेन को महज तीन मिनट में 15 हजार फीट नीचे लेकर आया।

महिला ने प्लेन के फर्श पर पेशाब किया:बोली- क्रू ने वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं करने दिया, 2 घंटे इंतजार करती रही

तस्वीर में महिला प्लेन के फ्लोर पर बैठकर पेशाब करती दिखाई दे रही है।

तस्वीर में महिला प्लेन के फ्लोर पर बैठकर पेशाब करती दिखाई दे रही है।

अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइन के प्लेन के फ्लोर पर एक महिला ने पेशाब कर दी। महिला का कहना है कि प्लेन के क्रू ने उसे कई घंटों तक प्लेन का वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया था, इसलिए उसे ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। व्यू फ्रॉम द विंग नाम की एक वेबसाइट ने इस घटना की जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES