एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पॉसिबल-15:पिछले वर्ल्ड कप के बाद कोहली टॉप स्कोरर,
August 16, 2023
76 साल में गोल्ड ₹89 से 59 हजार पर पहुंचा:देश में हर साल 800 टन सोने की डिमांड, लेकिन 1 टन का उत्पादन ही भारत में
August 16, 2023

वर्ल्ड कप से पहले कपिल देव की रोहित को सलाह:बोले- एक कप्तान के तौर पर रोहित को और ज्यादा एग्रेसिव होना चाहिए

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा को सलाह दी है। कपिल देव ने कहा, रोहित को कप्तान के तौर पर और ज्यादा एग्रेसिव होना चाहिए।

कोच्चि में एक इवेंट के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा, ‘बैजबॉल काफी जबरदस्त चीज है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई ऐशेज सीरीज हाल के दिनों की बेहतरीन सीरीज में से एक थी जो मैंने देखी है।

मेरे हिसाब से क्रिकेट इसी तरह से खेला जाना चाहिए। रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं, लेकिन उन्हें और ज्यादा एग्रेसिव होना चाहिए। आपको ये देखना होगा कि इंग्लैंड जैसी टीमें इस वक्त किस तरह से खेल रही हैं। सिर्फ रोहित शर्मा को ही नहीं, सभी टीमों को इस बारे में सोचना होगा। मैच जीतना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ना की ड्रॉ कराना।’

टीम को पहले टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए
उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में टीम को पहले टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें आगे की प्लानिंग करनी चाहिए। आपको सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में कुछ किस्मत की भी जरूरत होती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज टॉप-4 में पहले पहुंचना है।’ वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

पिछले 20-30 सालों में हमने काफी तेज गेंदबाज तैयार किए
कपिल ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों की तुलना करना सही है। पिछले 20-30 सालों में हमने काफी तेज गेंदबाज तैयार किए हैं जिन पर हम निर्भर रह सकते हैं, और यह अधिक महत्वपूर्ण है। आपको केवल तेज गेंदबाजी वाले ऑलराउंडरों की ही जरूरत नहीं है, आपको स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों की भी जरूरत है, और आपके पास भारतीय टीम में कुछ अच्छे लोग हैं। रवींद्र जड़ेजा शानदार हैं, अश्विन शानदार काम कर रहे हैं। तो ऐसा नहीं है कि हमारे पास कोई ऑलराउंडर ही नहीं है।’

वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से होगा
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक ग्रुप स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES