रूसी गोलाबारी में 7 यूक्रेनियों की मौत:मरने वालों में 23 दिन की बच्ची शामिल; यूक्रेन बोला- आतंकी लोगों को मारना बंद नहीं करेंगे
August 14, 2023
जींद भाजपा MLA कृष्ण मिड्‌ढा बोले:बंटवारे के वक्त RSS ने एक ट्रेन काट पाकिस्तान भेजी, तब वे रुके; CM बोले- नो कमेंट
August 16, 2023

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी की पेशी आज:विश्व हिंदू परिषद ने कहा- इसका बजरंग दल से कोई संबंध नहीं

नूंह हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए बिट्‌टू बजरंगी पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बयान जारी किया है। VHP ने कहा-” राजकुमार उर्फ बिट्‌टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो को भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती।”

वहीं बिट्‌टू बजरंगी को कल फरीदाबाद में उसके घर से नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे सुरक्षा की दृष्टि से सेफ जगह पर रखा गया है। कुछ समय बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट कर बिट्‌टू बजरंगी पर कहा कि उसका बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है।

विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट कर बिट्‌टू बजरंगी पर कहा कि उसका बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है।

बिट्‌टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस से मिसबिहेव करने का आरोप लगा है। नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद से बिट्‌टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी।

नूंह पुलिस की गिरफ्त में बिट्‌टी बजरंगी।

नूंह पुलिस की गिरफ्त में बिट्‌टी बजरंगी।

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद सदर थाने में IPC की धारा 148,149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत एसीपी उषा कुंडू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीमों ने हिंसा से जुड़े वीडियो की जांच भी की। इस एफआईआर के आधार पर ही बिट्‌टू की गिरफ्तारी हुई।

इस केस में पकड़ा गया बिट्‌टू बजरंगी
पुलिस द्वारा दर्ज किए केस के मुताबिक बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों द्वारा महिला पुलिस अधिकारी नूंह के सामने तलवार इत्यादि हथियारों से प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। उन्हें समझाया गया लेकिन उग्र होकर सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस के पास उपलब्ध वीडियो से बिट्टू बजरंगी के साथियों को पहचान कर चिन्हित किया जा रहा है। इस वारदात में बिट्टू बजरंगी के साथ जो अन्य लोग थे उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बिट्‌टू बजरंगी की गिरफ्तारी की तस्वीरें…

बिट्‌टू बजरंगी को गिरफ्तार कर ले जाती नूंह पुलिस।

बिट्‌टू बजरंगी को गिरफ्तार कर ले जाती नूंह पुलिस।

बिट्‌टू बजरंगी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा। पुलिस दौड़कर उसके घर तक गई और फिर गर्दन से पकड़कर ले आई।

बिट्‌टू बजरंगी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा। पुलिस दौड़कर उसके घर तक गई और फिर गर्दन से पकड़कर ले आई।

नूंह हिंसा से ठीक पहले बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो हुआ था वायरल
31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्‌टू ने कहा-” उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’।

वीडियो के दौरान बिट्‌टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्‌टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्‌टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।

नूंह में यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा, 5 जिलों में असर
नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान तिरंगा चौक पर हिंसा शुरू हो गई। यहां यात्रा पर पथराव हुआ। दंगाईयों ने यात्रा में आए लोगों की गाड़ियों से जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा दुकानों में भी लूटपाट कर आग लगा दी गई। नूंह हिंसा का असर गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी और पानीपत में हिंसक और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।

नूंह हिंसा के बाद 160 FIR, 393 गिरफ्तार
ब्रजमंडल यात्रा को लेकर नूंह जिले में हुई हिंसा के मामले में अब तक पुलिस ने नूंह में अब तक 59 FIR दर्ज कर चुकी है। इसमें 230 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हिंसा में 6 लोगों के मृत होने की पुष्टि (मृतक 4 नूंह व 2 गुरुग्राम) हुई है। 88 लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा में अब तक कुल 393 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। हिंसा के मामले में 160 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES