हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के 13 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने 14 और 15 अगस्त के लिए कर्फ्यू में और ढील दी है। अब सुबह 6 से रात 8 बजे तक लोगों की आवाजाही पर छूट होगी।
बता दें कि हिंसा वाले दिन हालातों को देखते हुए 8 अगस्त तक सरकार द्वारा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सरकार की ओर से इसक समय बढ़ाकर 13 अगस्त किया गया, लेकिन 13 अगस्त की रात 12 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे विद्यार्थी।
खुलने लगी शिक्षण संस्थाएं
वहीं हिंसा के 10 दिन बाद जिलाधीश द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश दिए, जिसके बाद स्थिति और भी सामान्य होने लगी।विद्यार्थी स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग सेंटर जाते दिखे। शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में अध्यापकों की हाजिरी भी सुनिश्चित की जा रही है। पहले की तरह स्कूल कॉलेजों में शिक्षण कार्य शुरू हो चुका है। सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी अब पहले की तरह अपनी दिनचर्या में मशगूल हैं।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे विद्यार्थी
जिले के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। 15 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा डंबल और पीटी शो जैसे कार्यक्रमों की तैयारी में विद्यार्थी जुटे हुए हैं। वहीं जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस की परेड टुकड़ियां भी तैयारी कर रही हैं।
बाजार में सुबह सवेरे खरीदारी करने पहुंचे लोग।
बाजारों में लौटी रौनक
जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद अब बाजारों में पहले की तरह रौनक लौटने लगी है। लोग अपने जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में जुटने लगे हैं। खरीदारों की संख्या बढ़ने से बाजारों में चहल-पहल नजर आने लगी है। दुकानदारों ने भी अब ग्राहकों की संख्या को देखते हुए राहत की सांस ली है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन के प्रयासों से जिले में सामान्य दिनों की तरह लोग घरों से निकल रहे हैं।
बसों की बहाली से लोगों को राहत
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की ओर से हरियाणा राज्य परिवहन की बसों की सेवाएं बहाल होने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। लोगों को अपने गंतव्य पर आने और जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी बसों की बहाली से राहत मिली है। इसके अलावा रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर जाने वाले नागरिकों को आवागमन में अब कोई परेशानी नहीं हो रही।