प्रियंका ने पति निक के लिए लिखा इमोशनल नोट:शेयर की कॉन्सर्ट की तस्वीरें, बोलीं- नई जर्नी की शुरुआत के लिए बधाई
August 14, 2023
5 मैचों की टी-20 सीरीज में पहली बार हारा भारत:आखिरी मैच में विंडीज ने 8 विकेट से हराया, बेअसर रहे गेंदबाज
August 14, 2023

जलसा के बाहर फैंस से मिलने पहुंचे अमिताभ:हर रविवार नंगे पैर आते हैं बाहर, ब्लॉग पर बेटे की फिल्म घूमर की तारीफ की

मेगास्टार अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई स्थित अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात करने आते हैं। बिग बी ने इस परंपरा को 13 अगस्त को भी जारी रखा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अमिताभ अपने प्रशंसकों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए नजर आए।

नंगे पैर निकले बाहर
वीडियो में बिग के घर जलसा के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। फैंस से मिलते समय हमेशा की तरह बिग बी नंगे पैर नजर आए। उन्हें देख फैंस काफी खुश हुए। इस दौरान कई लोगों ने बिग बी पर फूलों की बारिश भी की।

1982 से चल रही है परंपरा
बता दें, अमिताभ की रविवार को मुंबई में अपने घर जलसा के सामने फैंस से मुलाकात करने की परंपरा लम्बे समय से चल रही है। 1982 से हर रविवार को बिग बी अपने घर के बाहर आते है और प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं।

बिग बी ने बेटे की फिल्म घूमर की तारीफ की
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म घूमर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, कल घूमर देखी, अभिभूत हूं.. बहुत बढ़िया.. फिल्म, अभिनेता, निर्देशन, लेखन सब कुछ’। अविश्वसनीय। बता दें, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के15वें सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। 81 साल के अमिताभ ने 20 साल तक लगातार इस शो को होस्ट किया है। इसके अलावा वह अश्विन की अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES