चांद के बाद अब सूरज की स्टडी करेगा इसरो:अंतरिक्ष में तैनात करेगा आदित्य L-1 ऑब्जर्वेटरी,
August 14, 2023
रूसी गोलाबारी में 7 यूक्रेनियों की मौत:मरने वालों में 23 दिन की बच्ची शामिल; यूक्रेन बोला- आतंकी लोगों को मारना बंद नहीं करेंगे
August 14, 2023

आज पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस:आर्मी चीफ ने छेड़ा कश्मीर का मुद्दा, कहा- 76 साल पहले हम आजाद हुए कश्मीर भी होगा

आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर पाकिस्तान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान को पता है कि उसे अपनी आजादी कैसे बचानी है। रविवार देर शाम पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी काकुल में आजादी परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही है।

उन्होंने कहा- धरती पर कोई ताकत नहीं है जो पाकिस्तान को खत्म कर दे। आर्थिक तंगहाली, आतंकवाद और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को आजादी पर भाषण देते हुए मुनीर ने कश्मीर का भी मुद्दा छेड़ा। उन्होंने कहा- जैसे हमें 76 साल पहले आजादी मिली, वैसे ही कश्मीर के लोगों को भी कब्जा करने वाली ताकतों से आजादी मिलेगी।

तस्वीर पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी परेड में शामिल पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की है।

तस्वीर पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी परेड में शामिल पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की है।

कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से गुहार
पाक आर्मी चीफ मुनीर ने कश्मीर पर कथित कब्जे पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से गुहार लगाई है। वहीं, उन्होंने भारत के राष्ट्रवाद पर उंगली उठाते हुए कहा कि दुनिया को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। कोई भी आक्रामक विचार हमें मजबूर नहीं बना सकता है। ये क्षेत्र दो परमाणु शक्तियों के बीच दुश्मनी होने की स्थिति में नहीं है।

भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, ‘हमारा प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक फायदे के लिए हमारे खिलाफ अपने मंसूबों को बढ़ा रहा है। मैं उन्हें पिछली बार इस तरह की कोशिश करने पर मिले जवाब की याद दिलाना चाहता हूं।’

पाकिस्तान के आजादी परेड में शामिल पाकिस्तानी सैनिक

पाकिस्तान के आजादी परेड में शामिल पाकिस्तानी सैनिक

अफगानिस्तान से गुहार, चीन को बताया सच्चा दोस्त
पाकिस्तान में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों पर आर्मी चीफ मुनीर ने अफगानिस्तान के लोगों से अच्छे पड़ोसी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अच्छा मेजबान रहा है हमारी अपील है कि अफगान भी अपनी जमीन का इस्तेमाल हमारे खिलाफ नहीं होने देंगे।

दरअसल, हाल ही में रिलीज रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अफगानिस्तान में TTP यानी तहरीक ए तालिबान के लड़ाकों को अलकायदा से ट्रेनिंग मिल रही है। इसके बाद ये पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं। वहीं, मुनीर ने चीन को पाकिस्तान का सच्चा दोस्त बताया है। उन्होंने सऊदी, UAE, तुर्किये, कतर और ईरान से भी अच्छे संबंध बरकरार रखने की गुजारिश की।

पाक आर्मी चीफ ने देश के नौजवानों से अपील की है कि वो देश के खिलाफ चलाए जाने वाले प्रोपेगैंडा की तरफ ध्यान न दें।

पाक आर्मी चीफ ने देश के नौजवानों से अपील की है कि वो देश के खिलाफ चलाए जाने वाले प्रोपेगैंडा की तरफ ध्यान न दें।

PoK- बलूचिस्तान में ब्लैक डे
एक तरफ जहां पाकिस्तान कश्मीर को आजादी दिलाने में मदद करने के दावे कर रहा है, वहीं PoK यानी पाक अधिकृत कश्मीर में पॉलिटिकल एक्टिविस्ट आज पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और ब्लैक डे भी मनाएंगे। इसके पहले ही वहां लोगों की गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है। 11 अगस्त को PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट लिखने पर कई लोगों को गिरफ्तारी हुई।

लोकल पुलिस ने उन्हें पीटा और पाकिस्तान के समर्थन में उनसे पोस्ट कराए। PoK की सरकार ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी इमारतों पर अपना झंडा लगाने के आदेश दिए हैं, जो UN रेजोल्यूशन के खिलाफ है।

वहीं, बलूचिस्तान के लोगों ने भी 14 अगस्त को ब्लैक डे मनाने का फैसला लिया है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने 28 मार्च 1947 को एक आजाद राज्य बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया था। तब से वहां के लिए उस कब्जे के खिलाफ लड़ रहे हैं। बलूचिस्तान के नागरिक 1947-1948 से ही खुद को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं मानते। इसके बावजूद ये प्रांत किसी तरह पाकिस्तान के नक्शे पर मौजूद रहा। इन्हें दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता रहा। पंजाब, सिंध या खैबर पख्तूनख्वा की तरह उन्हें कभी अपने जायज हक भी नहीं मिले। वक्त गुजरता रहा और इसके साथ ही इनका गुस्सा भी बढ़ता गया।

1975 में तब के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो एक रैली के लिए क्वेटा पहुंचे। यहां एक हैंड ग्रेनेड फटने से मजीद लांगो नाम के युवक की मौत हो गई। दावा किया गया कि यह भुट्टो को मारने आया था। तब BLA (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) की नींव यहीं से पड़ी। मजीद के छोटे भाई का नाम भी मजीद ही था। वो 2011 में पाकिस्तानी फौज के हाथों मारा गया। इसके बाद BLA का एक अलग दस्ता तैयार हुआ और इसका नाम मजीद ब्रिगेड पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES