बृजभूषण केस के बाद माता-पिता लड़कियों से छुड़ा रहे रेसलिंग:रेसलर बोलीं- लोग घूरते-कमेंट करते हैं; कोच बोले-
August 12, 2023
नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया के विमान:सुनहरे, लाल और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल; ब्रांड का हिस्सा बने रहेंगे ‘महाराजा’
August 12, 2023

विराट को हर इंस्टाग्राम पोस्ट से 11 करोड़ की कमाई:वेबसाइट के दावे पर कोहली बोले- सोशल मीडिया से कमाई की खबर

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने उनकी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर जो खबरें थी उसका खंडन किया है। कोहली ने आज यानी 12 अगस्त को ट्वीट किया, ‘हालांकि मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है मैं उसका आभारी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।’

हाल ही में हूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की। इसके मुताबिक, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13 लाख 84 हजार डॉलर (करीब 11.45 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं।

ओवरऑल लिस्ट में कोहली का 14वां नंबर
ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो विराट कोहली का नंबर 14वां है। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर काबिज हैं। वह एक पोस्ट से 32 लाख 34 हजार डॉलर (करीब 26.75 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं।

मेसी की कमाई एक पोस्ट से 25 लाख 97 हजार डॉलर (21.49 करोड़) है। तीसरे नंबर पर अमेरिकी सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज हैं, जो एक पोस्ट से 25 लाख 58 हजार डॉलर कमाती हैं।

दुनियाभर की सेलेब्रिटी की लिस्ट में विराट का नंबर 14वां है। इस लिस्ट में कोहली के बाद दूसरी भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं। प्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 5 लाख 32 हजार डॉलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES