IRCTC Bangalore Tour Package: सितंबर, अक्टबूर में बेंगलुरु घूमने का मौका दे रहा आईआरसीटीसी, ऐसे कराएं बुकिंग
August 11, 2023
हरियाणा CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान:आयुष्मान योजना के दायरे में आए 3 लाख इनकम वाले
August 12, 2023

दीपेंद्र हुड्‌डा ने कुलदीप पर साधा निशाना:बोले- कांग्रेस में नंबर दो के नेता थे, आज भाजपा में कोई स्थान नहीं

हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके राजनीतिक कद पर सवाल उठाया है। दीपेंद्र ने आदमपुर के सदलपुर गांव में शुक्रवार रात को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने स्वार्थ के कारण आदमपुर को बार-बार उपचुनाव दिए। हरियाणा में सबसे ज्यादा उपचुनाव आदमपुर में हुए।

स्वार्थ के लिए दिए बार- बार उपचुनाव उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप बिश्नोई से पूछना चाहता हूं कि आपने अपने स्वार्थ की राजनीति में आदमपुर को बार-बार उपचुनाव दिए। लेकिन कोई काम नहीं किया। लोगों ने आपको अवसर भी दिए। अपने स्वार्थ में आपने अपने पिता की राजनीति को नुकसान पहुंचा।

राजनीति में चौधरी भजनलाल का सम्मान था
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आप नंबर दो पर होते थे, परंतु भाजपा में जो आपका स्थान होना चाहिए था, वह नहीं है। हमें बड़ा दुख होता है जो मान सम्मान आपका कांग्रेस में था वह अब भाजपा में नहीं है। दीपेंद्र ने कहा कि राजनीतिक में चौधरी भजनलाल का अपना अलग सम्मान था, वे लोगों को पहचानते थे। लेकिन आप में वो काबिलियत नहीं है।

कुलदीप को बनाया राजस्थान चुनाव का सहप्रभारी
भाजपा ने हाल ही में कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान चुनावों का सहचुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। राजस्थान में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव है। राजस्थान में बिश्नोई समाज का 7 लोकसभा की करीब 37 सीटों पर प्रभाव हैं। इसलिए भाजपा ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।

प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी न मिलने से छोड़ी थी कुलदीप
कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी न मिलने पर पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद आदमपुर से इस्तीफा दिया और उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने चुनाव लड़ा। भव्य ने इस उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES