नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया के विमान:सुनहरे, लाल और बैंगनी रंगों का इस्तेमाल; ब्रांड का हिस्सा बने रहेंगे ‘महाराजा’
August 12, 2023
श्रीनगर में एडवांस्ड फाइटर मिग-29 तैनात:नाइट विजन और लॉन्ग रेंज मिसाइलें लगाईं, हवा में ईंधन भर सकेंगे
August 12, 2023

एक्सिस बैंक में FD पर अब ज्यादा ब्याज:बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, अब 7.10% तक का सालाना रिटर्न

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर रिवाइज्ड किए हैं। एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 11 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी हैं।

3.50% से 7.10% तक मिलेगा ब्याज
अब आपको एक्सिस बैंक में FD कराने पर 3.50% से 7.10% तक ब्याज मिलेगा। 1 साल के लिए FD कराने पर 6.75% सालाना ब्याज मिलेगा।

एक्सिस बैंक में FD की नई ब्याज दरें

अवधिब्याज दर
7 से 45 दिन3.50%
46 से 60 दिन4.00%
61 दिन से 3 महीने4.50%
3 महीने से 6 महीने4.75%
6 महीने से 9 महीने5.75%
9 महीने से 1 साल से कम6.00%
1 साल से 1 साल 4 दिन6.75%
1 साल 5 दिन से 13 महीने6.80%
13 महीने से 2 साल से कम7.10%
2 साल से 30 महीने से कम7.20%
30 महीने से 10 साल7.00%

SBI अमृत-कलश स्कीम में 15 अगस्त तक निवेश का मौका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इस महीने 15 अगस्त को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। कुल आय के आधार पर, आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है। चूंकि FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।

आइए जानते हैं FD पर टैक्स से जुड़े कुछ प्वाइंट्स

  • यदि आपकी कुल आय एक वर्ष में 2.5 लाख रुपए से कम है, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS नहीं काटता है। हालांकि, इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप TDS बचाना चाहते हैं तो फॉर्म 15G या 15H जरूर जमा करें।
  • यदि सभी FD से आपकी इंटरेस्ट इनकम एक वर्ष में 40,000 रुपए से कम है, तो TDS नहीं काटा जाता है। वहीं अगर आपकी ब्याज आय 40,000 रुपए से अधिक है तो 10% TDS काटा जाएगा। पैन कार्ड नहीं देने पर बैंक 20% काट सकता है।
  • 40,000 से ज्यादा इंटरेस्ट इनकम पर TDS काटने की यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानी सीनियर सिटिजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।
  • अगर बैंक ने आपकी FD इंटरेस्ट इनकम पर TDS काट लिया है और आपकी कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है तो आप काटे गए TDS को टैक्स फाइल करते समय क्लेम कर सकते हैं। ये आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES