World Lion Day 2023: वर्ल्ड लायन डे पर करीब से देखना चाहते हैं शेर, तो इन जगहों की करें सैर
August 11, 2023
दीपेंद्र हुड्‌डा ने कुलदीप पर साधा निशाना:बोले- कांग्रेस में नंबर दो के नेता थे, आज भाजपा में कोई स्थान नहीं
August 12, 2023

IRCTC Bangalore Tour Package: सितंबर, अक्टबूर में बेंगलुरु घूमने का मौका दे रहा आईआरसीटीसी, ऐसे कराएं बुकिंग

IRCTC Bangalore Tour Package बैंगलुरू भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह है जो घूमने के लिहाज से बेस्ट है। इसके अलावा यहां आसपास और भी ऐसी जगहें हैं जिसे यहां आएं तो एक्सप्लोर करना मिस न करें। अगर आप सिंतबर- अक्टूबर की छुट्टियों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका जान लें इसके बारे में।

HIGHLIGHTS

  1. आईआरसीटीसी लेकर आया बैंगलुरू, कुर्ग, ऊटी, मैसूर घूमने का शानदार मौका
  2. मात्र 38,400 रुपए में आप कर सकते हैं इन जगहों की सैर।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Bangalore Tour Package: बैंगलुरू एक बेहद शानदार जगह है, जहां का मौसम लगभग हमेशा ही सुहावना होता है। मतलब आप इस जगह घूमने का साल में कभी भी प्लान कर सकते हैं। वैसे फेस्टिवल सीज़न की शुरूआत हो चुकी है। अगस्त से लेकर सितंबर और अक्टूबर में भी लॉन्ग वीकेंड्स पड़ने वाले हैं, तो अगर आप इन छुट्टियों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप कर सकते हैं एक साथ कई जगहोंं की सैर। जान लें यहां डिटेल्स…

Advertisement: 0:22Close Player

पैकेज का नाम- BEAUTIFUL BANGLORE EX LUCKNOW

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- कुर्ग, मैसूर, ऊटी, बैंगलुरु

मिलेगी यह सुविधा

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. खाने की सुविधा मिलेगी।

3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

4. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी। 

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले करते हैं तो आपको 53,500 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 40,300 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,400 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 34,000 और बिना बेड के 31,500 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप  के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES