बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी आज भारत में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450S सहित तीन नई EV लॉन्च करने वाली है। लाइव इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, एम्पीयर प्राइमस और ओला इलेक्ट्रिक की अपकमिंग S1 एयर से है।
एथर ने हाल ही में 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया था। इसमें स्कूटर की रेंज, टॉप स्पीड, और इंट्रोडक्टरी प्राइस का खुलासा किया था। टीजर में स्कूटर का डिजिटल LED इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आ रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर चलेगी।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में बताया कि दोपहर 12 बजे तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बहुत कुछ देखें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य दो स्कूटर 450S या 450X के वैरिएंट्स हो सकते हैं।
एथर 450S की प्री बुकिंग शुरू
कंपनी ने इस साल जून में 450S को पेश किया था। स्कूटर के इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹1,29,999 (एक्स-शोरूम) रखे गए हैं। कंपनी ने अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450S की प्री बुकिंग शुरू कर चुकी है। कस्टमर्स 2500 रुपए टोकन मनी देकर स्कूटर को बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है।
450S में नहीं मिलेगी टचस्क्रीन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X मॉडल पर बेस्ड होगा, लेकिन इसमें 7.0-इंच की टचस्क्रीन के जगह पर कलर LCD डिस्प्ले मिलेगा।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजिटल LED इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर को टीज किया है।
कंपनी का दावा है कि मार्केट में अवेलेबल ट्रेडिशनल 125CC की पेट्रोल स्कूटर की तुलना में एथर 450S बेहतर परफॉरमेंस और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। डिजाइन की बात करें तो 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ कंपनी के ही 450X जैसा होगा।
एथर 450S : बैटरी और परफॉरमेंस
कंपनी ने एथर 450S में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8.58 bhp की पावर और 26 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर 0-40 किलोमीटर/घंटे की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटे की होगी। इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए 3 kWh के बैटरी पैक के साथ कनेक्ट किया गया है।
नए स्कूटर में मिल सकते हैं हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर
नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एथर 450X वाले फीचर्स मिल सकते हैं। 450X में हिल होल्ड असिस्ट, पार्क असिस्ट, GPS नेविगेशन, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइव ट्रैकिंग जैसी कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 450X में कॉस्मिक ब्लैक, सॉल्ट ग्रीन, ट्रू रेड, लूनर ग्रे, स्पेस ग्रे और स्टिल वाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।