इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या:सिर में गोलयां मारीं, हमला तब किया जब फर्नांडो रैली करने के बाद कार में बैठ रहे थे
August 10, 2023
IRCTC Bangalore Tour Package: सितंबर, अक्टबूर में बेंगलुरु घूमने का मौका दे रहा आईआरसीटीसी, ऐसे कराएं बुकिंग
August 10, 2023

US प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए भारतवंशी रामास्वामी की मजबूत दावेदारी:ईसाई युवाओं में लोकप्रियता बढ़ रही

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस में शामिल भारतवंशी-अमेरिकी प्रत्याशी विवेक रामास्वामी की ईसाई युवाओं में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जो अमेरिका के रूढ़िवादी ईसाइयों को पसंद नहीं आ रही है। रामास्वामी प्रचार में हिन्दू विचारधारा को लेकर बेहद मुखर हैं। वे कहते हैं कि हिंदू धर्म और ईसाई धर्म में कई सारी समानताएं हैं। रामास्वामी द्वारा हिंदू और ईसाई धर्म की तुलना किए जाने से कट्टर ईसाई उनसे बेहद नाराज चल रहे हैं।

प्रमुख ईसाई कार्यकर्ता एबी जॉनसन कहते हैं कि रामास्वामी करिश्माई व्यक्ति हैं। वे बात तो सही करते हैं, लेकिन वे सही इंसान नहीं है, क्योंकि वे हिंदू हैं। वे सही उम्मीदवार भी नहीं हैं, क्योंकि हमारे ईश्वर का मजाक नहीं बनाया जा सकता।

रामास्वामी के पाले में जा रहे डिसेंटिस के वोट

1. ट्रम्प के समर्थक रामास्वामी को उप राष्ट्रपति प्रोजेक्ट कर रहे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे हैं, उनके समर्थक रामास्वामी को उप राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार मान रहे हैं। हाल में रामास्वामी की डिबेट देखने वाली केरेन शा का कहना है कि उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वे बकवास की बातें नहीं करते हैं। वहीं, जॉन मेडिसन कहते हैं कि रामास्वामी उप राष्ट्रपति के लिए सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं।

2. लोकप्रियता घटी तो डिसेंटिस ने मैनेजर बदला
केपलेम स्ट्रेटेजी के मुताबिक रामास्वामी और डिसेंटिस दोनों को 12-12% वोट मिल रहे हैं। वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर पॉलिटिक्स के माइक कोलेमन का कहना है कि रामास्वामी डिसेंटिस के वोटर्स को अपनी तरफ खींच रहे हैं। इसीलिए शायद डिसेंटिस ने अपने कैंपेन मैनेजर जेनेरा पेक को हटाकर जेम्स उथमेइर को प्रचार का जिम्मा दिया है।

3. एक-दूसरे की तारीफ कर रहे ट्रम्प-रामास्वामी
रिपब्लिकन उम्मीदवारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बार अपने बयानों में रामास्वामी की तारीफ की है। वहीं रामास्वामी ने भी कई मौकों पर ट्रम्प की प्रशंसा की है और कई बार उनका बचाव किया है। रामास्वामी ने कहा है कि ट्रम्प ने नए मानदंड बनाए हैं। रामास्वामी ही ऐसे रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं जिन्होंने ट्रम्प का बचाव किया और कहा है कि अगर वे चुने जाते हैं तो वे ट्रम्प को माफ कर देंगे।

ट्रम्प के समर्थकों की दूसरी पसंद रामास्वामी

फ्लोरिडा में एक टर्निंग पाॅइंट कांफ्रेंस में ट्रम्प के समर्थकों ने रामास्वामी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी थी। इस कॉन्फ्रेंस में हुए एक पोल में 86% लोगों ट्र्म्प को समर्थन दिया था। उनसे जब दूसरी प्राथमिकता के बारे में पूछा गया तो 51% लोगों ने रामास्वामी को समर्थन जताया था।

कई ट्रम्प समर्थकों का कहना है कि रामास्वामी उप राष्ट्रपति पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवारों के विपरीत रामास्वामी मीडिया संस्थानों से खुलकर बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES