लोन महंगे नहीं होंगे, EMI भी नहीं बढ़ेगी:रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, FY24 में महंगाई अनुमान 5.1% से बढ़ाकर 5.4% किया
August 10, 2023
PM लोकसभा में आज 4 बजे जवाब देंगे:मोदी सरकार के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव, चर्चा के बाद वोटिंग हो सकती है
August 10, 2023

TVS सप्लाई चेन का IPO आज ओपन हुआ:14 तारीख तक कर सकेंगे अप्लाय, 23 अगस्त को NSE-BSE पर लिस्ट होंगे शेयर

इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ‘TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस’ का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए आज से 14 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 23 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

कंपनी जल्द जारी करेगी IPO का प्राइज बैंड
TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने अभी तक IPO का प्राइज बैंड जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले 1-2 दिन में कंपनी प्राइज बैंड जारी करेगी।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% हिस्सा रिजर्व
कंपनी ने इश्यू के 75% हिस्से को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

TVS सप्लाई चेन के कस्टमर्स में FMCG-ऑटोमोटिव सहित अन्य इंडस्ट्री की कंपनियां
TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस 25 देशों में बिजनेस करती है। कंपनी के 4 बिजनेस वर्टिकल्स हैं- सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स, मैन्यूफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस। TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के कस्टमर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग, सेफ्टी, रेल, FMCG, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर इंडस्ट्री की कंपनियां शामिल हैं।

कंपनी के प्रमुख कस्टमर्स में सोनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, अशोक लीलैंड, TVS मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, यामाहा मोटर, लेक्समार्क इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES