भगवान विष्णु की पूजा का दुर्लभ संयोग शनिवार को:12 अगस्त को चातुर्मास में पुरुषोत्तम महीने की एकादशी
August 10, 2023
सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स में गदर-2 की एडवांस-बुकिंग पठान से भी ज्यादा:फर्स्ट डे शो के लिए 1 लाख से ज्यादा टिकट्स बुक हुए
August 10, 2023

सनी देओल ने बॉलीवुड के भाईचारे को बताया झूठा:बोले- बॉबी को लॉन्च करना चाहा…तो किसी ने साथ नहीं दिया

एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक्टर ने अपने करियर के उस दौर के बारे में बात की, जब वह अपने भाई बॉबी देओल को लॉन्च करने वाले थे। सनी ने बताया कि उस दौरान उन्होंने कई फिल्म मेकर्स से मुलाकात की थी, लेकिन तब कोई भी उनके साथ मिलकर बॉबी को लॉन्च नहीं करना चाहता था। सनी ने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड की दोस्ती-यारी या भाईचारा झूठा होता है, वक्त आने पर कोई भी साथ नहीं देता है।

अब स्टार किड्स के लिए बॉलीवुड में एंट्री मुश्किल- सनी
जर्नलिस्ट पूजा तलवार से बातचीत के दौरान सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के दिखावटी स्वभाव के बारे में बात की। एक्टर के बताया कि उन्हें बॉबी देओल को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए एक पार्टनर चाहिए थे, लेकिन तब उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया था। सनी ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि अब स्टार किड्स के लिए फिल्मों में शुरुआत करना काफी कठिन हो गया है।

बॉबी को लॉन्च करने के लिए कोई पार्टनर नहीं मिला- सनी
उन्होंने कहा- ‘फिल्म बैकग्राउंड से आने वाले एक एक्टर के लिए यह बहुत कठिन है। यहां लोगों ने उनके लिए बहुत ज्यादा नफरत फैलाई है। सनी ने कहा- हमारा परिवार कभी भी किसी कैंप परिवार का हिस्सा नहीं रहा। मुझे याद है कि जब मैं बॉबी को लॉन्च कर रहा था, तब भी मैं सभी प्रोड्यूसर्स के पास गया था, लेकिन तभ भी कोई मेरे साथ हाथ मिलाने को राजी नहीं था।’ बॉबी ने 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना थीं।

लोग पाजी शब्द का मतलब नहीं समझते- सनी
सनी ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इतने सारे लोग मुझे पाजी कहते हैं, लेकिन इस शब्द का मतलब कोई नहीं समझता। ऐसे में मैं उनसे कहता हूं कि प्लीज मुझे पाजी न कहें, क्योंकि आप शब्द का असल अर्थ जानते तक नहीं। बड़े भाई के प्रति सम्मान, बहुत सी ऐसी चीजें हमारे आसपास है, जो हमेशा चलती रहेंगी। हमें जिंदगी में एक महान हीरो बन सकते हैं, भले ही फिर हम कैमरे के सामने उतने न हों।

अपनी पुरानी फिल्मों को दोबारा देखना चाहते हैं सनी
सनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें ऐसा महसूस होता है कि शायद उन्हें अपनी पुरानी फिल्में दोबारा देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे फैंस उनसे दामिनी, बॉर्डर, अर्जुन पंडित और उन सभी फिल्मों को फिर से बनाने की रिक्वेस्ट करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गदर 2 को फैंस से मिले रिस्पॉन्स ने उन्हें अपने फेमस किरदारों को फिर से देखने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES