SBFC फाइनेंस के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका:अब तक 7.09 गुना सब्सक्राइब हुआ, प्राइस बैंड ₹54 से ₹57 प्रति शेयर

नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनी ‘SBFC फाइनेंस लिमिटेड’ के IPO के लिए अप्लाय करने का आज आखिरी मौका है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 3 अगस्त से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन है। 14 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

4 अगस्त तक IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दो दिन में SBFC फाइनेंस का IPO टोटल 7.09 गुना सब्सक्राइब किया गया। जबकि इसके रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.93 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। NII कैटेगरी में 12.95 गुना और QIB कैटेगरी में यह 6.71 गुना सब्सक्राइब किया गया।

अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 260 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 54-57 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 57 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,820 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 1,92,660 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

₹600 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी
इस इश्यू के लिए कंपनी ₹600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। जबकि 425 करोड़ रुपए के शेयर्स कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। फ्रेश इश्यू से होने वाली इनकम का यूज कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इसके जरिए कंपनी 1025 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

एंटरप्रेन्योर, स्मॉल बिजनेस ओनर सहित अन्य लोगों को लोन देती है कंपनी
SBFC फाइनेंस सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट, नॉन-डिपॉजिट-टेकिंग नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनी (NBFC-ND-SI) है। कंपनी के प्राइमरी कस्टमर बेस में एंटरप्रेन्योर, स्मॉल बिजनेस ओनर, सैलरीड और वर्किंग क्लास इंडिविजुअल शामिल हैं। SBFC सिक्योर्ड MSME लोन और लोन अगेंस्ट गोल्ड के रूप में अपनी सर्विस देती है।

31 दिसंबर 2022 तक SBFC फाइनेंस 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 105 से अधिक शहरों में मौजूद है। वर्तमान में बैंक के 137 ब्रांच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की पहली तस्वीर भेजी:अब चांद से सबसे कम दूरी 170 Km और सबसे ज्यादा दूरी 4313 Km, 23 अगस्त को लैंडिंग
    August 7, 2023
    राहुल गांधी की सांसदी बहाल:लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की, 136 दिन बाद संसद में दोबारा जा सकेंगे
    August 7, 2023