भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज सुबह जॉइंट ऑपरेशन में LOC के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकी LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
जम्मू के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, ऑपरेशन अभी जारी है। पिछले 24 घंटे में सेना ने जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को ढेर किया है।
5 अगस्त को राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। इससे पहले कुलगाम में 4 अगस्त को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे।
6 अगस्त को राजौरी में मारे गए आतंकी के शव के साथ खड़े सुरक्षाबल के जवान।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ में 2-3 आतंकी समूह सक्रिय
6 अगस्त को हुए एनकाउंटर का जायजा लेने के लिए एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुकेश सिंह राजौरी पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि पीर पंजाल इलाके यानी राजौरी और पुंछ जिलों में लगभग तीन आतंकी समूह सक्रिय हैं।
इनमें से हर एक समूह में दो से तीन लोग होने की आशंका हैं। हालांकि ADG ने कहा कि आतंकियों का सही आकंड़ा बता पाना मुश्किल है। उन्होंन यह भी कहा कि सुरक्षाबल इस इलाके से आतंकी को मिटाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं।
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने के लिए दोगुने प्रयास कर रहे हैं।
राजौरी के गांव में देखे गए थे आतंकी, अभी तक एनकाउंटर जारी
एनकाउंटर को लेकर उन्होंने बताया कि बुढ़ल के गुंदाह-खवास गांव में कुछ आतंकी देखे गए थे। जानकारी मिलते ही एक पुलिस पार्टी तुरंत गांव पहुंची और सेना को इसके बारे में सूचना दी गई। जब इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया।
उन्होंने बताया कि जो आतंकी मारा गया, उसके पास से मिलने सामान, दवाइयों और जूतों से उसके पाकिस्तानी होने के सबूत मिले हैं। एनकाउंटर वाली जगह से रेनकोट और खाने-पीने की चीजों के अलावा और भी कुछ सामान बरामद हुआ है, जिससे ये समझा जा सकता है कि इन आतंकियों को जंगल में रहने की ट्रेनिंग दी गई थी। फिलहाल गांव में एक और आतंकी मौजूद हैं और एनकाउंटर जारी है।
सेना और आतंकियों के बीच जहां मुठभेड़ चल रही है वहां से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें AK47 रायफल, 6 पिस्टल, मैगजीन और गोलियां बरामद की गई हैं।
कुलगाम में शुक्रवार से चल रहा है एनकाउंटर
4 अगस्त को कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टेंट पर फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जो अब तक जारी है। इस घटना में शुक्रवार को 3 जवान घायल हो गए थे। तीनों को श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान देर रात तीनों की मौत हो गई थी
6 महीने में मारे गए 27 आतंकी
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से 5 जुलाई तक 24 से ज्यादा ऑपरेशनों में 27 आतंकी मारे गए। इनमें से 8 स्थानीय आतंकी थे और 19 विदेशी आतंकी थे। वहीं, 2022 में 125 आतंकी मारे गए थे, जिनमें से 91 स्थानीय थे और 34 विदेशी थे।
25 दिन पहले J&K से सेना ने 10 आतंकी गिरफ्तार किए थे
सेना ने करीब 25 दिन पहले 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (JKLF) और हुर्रियत को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था।
मई में राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए थे 5 जवान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 5 मई को आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हो गए थे। कांडी के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
तस्वीर राजौरी एनकाउंटर के बाद आतंकियों को तलाशते जवानों की है।
20 अप्रैल को आर्मी ट्रक पर हुआ था आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए। शहीद हुए 4 जवान पंजाब और 1 ओडिशा के रहने वाले थे। अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके थे। आग इसी से लगी