Friendship Day 2023 दोस्ती हर व्यक्ति के जीवन का एक खास रिश्ता होता है। ऐसे में दोस्ती के इस रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह दिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप समुद्र किनारे धूप सेंकते हुए चिल करना चाहते हैं, तो गोवा आपके लिए एक परफेक्ट जगह साबित होगी। आप यहां कई सारी रोमांचकारी वाटर एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। गोवा अपनी एंडवेंचरस लाइफ के लिए जाना जाता है। आप यहां दोस्तों के साथ जेट स्कीइंग, विंडसर्फिंग, पैरासेलिंग आदि का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप के कई सारे समुद्र तटों पर सुकून के पल भी बिता सकते हैं।
अपने व्यस्त जीवन से एक ब्रेक लेकर अगर आप शांति की तलाश में कहीं जाना चाहते हैं, तो वाराणसी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। आप यहां आध्यात्मिक अनुभव भी ले सकते हैं। एक आरामदायक सुबह के बाद, नाव की सवारी के साथ-साथ मंदिरों में दर्शन और घाटों के किनारे सूर्यास्त का नजारा आपके फ्रेंडशिप डे को परफेक्ट बना देगा।
नाइटलाइफ का अनुभव लेने के लिए पुणे एक बेहतरीन शहर है। अगर आपका फ्रेंड सर्कल पार्टी का शौकीन है, तो आप पुणे की एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां आप लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ ही कई सारे व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं। अगर आप धूम-धड़ाके से साथ अपना फ्रेंडशिप डे मनाया चाहते हैं, तो पुणे जा सकते हैं।
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति के पास सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे मुन्नार जा सकते हैं। आप यहां चाय के बागानों, वन्य जीवन और कई सारी एडवेंचरस एक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं। यहां मौजूद घास के मैदान और चट्टानी पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे।
अपनी समृद्ध संस्कृति और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए मशहूर कोलकाता भी आपके ट्रिप के लिए परफेक्ट है। आप यहां अपने दोस्तों के साथ कई सारे स्ट्रीट फूड्स जैस संदेश और पुचका आदि का स्वाद चख सकते हैं। साथ ही यहां कई सारे ऐसे दर्शनीय स्थल भी मौजूद हैं, जो आपके फ्रेंडशिप डे को परफेक्ट बना देंगे।