Chachai Waterfall: मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है रीवा का चचाई वॉटरफॉल, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान
August 7, 2023
हरियाणा का पूर्व खेल मंत्री यौन शोषण केस:खुलासा- महिला कोच की स्टेडियम में एंट्री बैन; 4 महीने से नहीं कर पा रही प्रैक्टिस
August 10, 2023

Friendship Day 2023: दोस्तों के साथ मनाना चाहते हैं परफेक्ट फ्रेंडशिप डे, तो इन जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर

Friendship Day 2023 दोस्ती हर व्यक्ति के जीवन का एक खास रिश्ता होता है। ऐसे में दोस्ती के इस रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह दिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Friendship Day 2023: दोस्ती हमारे जीवन का एक अनमोल रिश्ता होता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। दोस्त हमारे जीवन में एक अलग अहमियत रखते हैं। यही वजह है कि दोस्तों का नाम सुनते ही लोगों में चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। दोस्ती के इसी रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। अगर आप भी इस खास दिन को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो उनके साथ ट्रिप पर जाना एक बढ़िया विकल्प होगा। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां आप दोस्तों के साथ परफेक्ट फ्रेंडशिप सेलिब्रेट कर सकते हैं।

गोवा

अगर आप समुद्र किनारे धूप सेंकते हुए चिल करना चाहते हैं, तो गोवा आपके लिए एक परफेक्ट जगह साबित होगी। आप यहां कई सारी रोमांचकारी वाटर एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। गोवा अपनी एंडवेंचरस लाइफ के लिए जाना जाता है। आप यहां दोस्तों के साथ जेट स्कीइंग, विंडसर्फिंग, पैरासेलिंग आदि का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप के कई सारे समुद्र तटों पर सुकून के पल भी बिता सकते हैं।

वाराणसी

अपने व्यस्त जीवन से एक ब्रेक लेकर अगर आप शांति की तलाश में कहीं जाना चाहते हैं, तो वाराणसी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। आप यहां आध्यात्मिक अनुभव भी ले सकते हैं। एक आरामदायक सुबह के बाद, नाव की सवारी के साथ-साथ मंदिरों में दर्शन और घाटों के किनारे सूर्यास्त का नजारा आपके फ्रेंडशिप डे को परफेक्ट बना देगा।

पुणे

नाइटलाइफ का अनुभव लेने के लिए पुणे एक बेहतरीन शहर है। अगर आपका फ्रेंड सर्कल पार्टी का शौकीन है, तो आप पुणे की एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां आप लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ ही कई सारे व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं। अगर आप धूम-धड़ाके से साथ अपना फ्रेंडशिप डे मनाया चाहते हैं, तो पुणे जा सकते हैं।

मुन्नार

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति के पास सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो इस फ्रेंडशिप डे मुन्नार जा सकते हैं। आप यहां चाय के बागानों, वन्य जीवन और कई सारी एडवेंचरस एक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं। यहां मौजूद घास के मैदान और चट्टानी पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे।

कोलकाता

अपनी समृद्ध संस्कृति और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए मशहूर कोलकाता भी आपके ट्रिप के लिए परफेक्ट है। आप यहां अपने दोस्तों के साथ कई सारे स्ट्रीट फूड्स जैस संदेश और पुचका आदि का स्वाद चख सकते हैं। साथ ही यहां कई सारे ऐसे दर्शनीय स्थल भी मौजूद हैं, जो आपके फ्रेंडशिप डे को परफेक्ट बना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES