इमरान को खूंखार अपराधियों वाली सी ग्रेड अटक जेल भेजा:इसे अंग्रेजों ने बनवाया था; कोर्ट ने दिए थे अडियाला सेंट्रल जेल भेजने के आदेश
August 7, 2023
Friendship Day 2023: दोस्तों के साथ मनाना चाहते हैं परफेक्ट फ्रेंडशिप डे, तो इन जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर
August 7, 2023

Chachai Waterfall: मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है रीवा का चचाई वॉटरफॉल, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान

Chachai Waterfall मध्य प्रदेश में यूं तो घूमने की कई सारी जगह मौजूद हैं लेकिन यहां के वॉटरफॉल्स की बात ही कुछ और है। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और झरने आपको पसंद हैं तो राज्य के शहर रीवा के चचाई वॉटरफॉल जरूर जाएं। बरसात के मौसम में इस झरने की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं जो इसे और भी ज्यादा मनमोहक बना देते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. मध्य प्रदेश अपने पर्यटन के लिए काफी मशहूर है।
  2. यहां देखने और घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद हैं।
  3. रीवा शहर में मौजूद चचाई वॉटरफॉल इन्हीं में से एक है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chachai Waterfall: भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में कई ऐसी चीजें हैं, जो देश-दुनिया से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। यहां की संस्कृति और परंपरा लोगों के बीच काफी मशहूर है। यहां कई मशहूर धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक जगह हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। एमपी के हर शहर में कुछ ऐसा, जो इसे उन्हें सबसे अलग बनाता है।

पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर रीवा

रीवा इस राज्य का ऐसा ही एक शहर है, जो अपने आप में विरासत की कई धरोहरों को समेटे हुए है। मध्य प्रदेश को जहां नदियों का मायका कहा जाता है, तो वहीं इस राज्य का शहर रीवा अपने खूबसूरत वॉटरफॉल्स के लिए मशहूर है। यहां कई ऐसे में पर्यटक स्थल हैं, जो प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और मानसून में इस सीजन में जाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे रीवा के एक बेहद खूबसूरत जलप्रपात के बारे में-

बेहद खूबसूरत है यह वॉटरफॉल

बरसात का मौसम घूमने के लिए काफी परफेक्ट होता है। खासकर इस मौसम में वॉटरफॉल्स की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। रीवा ऐसे ही कई खूबसूरत वॉटरफॉल्स से भरा हुआ है, जिन्हें देखने हर साल भारी संख्या में लोग इस शहर पहुंचते हैं। इन्हीं जलप्रपातों में से एक चचाई वॉटरफॉल रीवा शहर का मुख्य आकर्षण है। यह खूबसूरत  बारिश में मौसम में बेहद शानदार लगता है।

चचाई जलप्रपात की खासियत

चचाई जलप्रपात रीवा, मध्य प्रदेश के पास बिहड़ नदी पर 130 मीटर यानी करीब 430 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं। यह झरना मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे ऊंचे झरनो में से है और इसे भारत के 25वें सबसे ऊंचे जलप्रपात में गिना जाता है। यह खूबसूरत झरना रीवा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक इस बेहद मनमोहक झरने का दीदार करने हजारों के संख्या में टूरिस्ट आते हैं।

कैसे पहुंचें?

अगर आप इस बरसात रीवा के चचाई वॉटरफॉल जाने का मन बना रहे हैं, तो अलग-अलग रूट्स से आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं। रीवा तक पहुंचने के लिए आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग तीनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • हवाई मार्ग- मौजूदा समय में रीवा में कोई एयरपोर्ट नहीं है। हालांकि, निकटतम एयरपोर्ट में खजुराहो, इलाहाबाद, जबलपुर और वाराणसी में हैं।
  • रेल मार्ग- रीवा पश्चिम-मध्य रेलवे जोन में आता है। रीवा रेलवे स्टेशन 50 किलोमीटर सतना-रीवा शाखा लाइन के जरिए सतना से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र का डी.आर.एम. जबलपुर में स्थित है। रीवा का रेलवे कोड रीवा-रीवा है।
  • सड़क मार्ग- रीवा अच्छी तरह से सड़कों से जुड़ा हुआ है। स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे शहर से गुजरते हैं। अन्य शहरों से बसें रीवा शहर में आती हैं। शहर से होकर जाने वाले राजमार्ग एनएच 7, एनएच 27, एनएच 35 और एनएच 75 हैं।

चचाई वॉटरफॉल कैसे जाएं?

अगर आप ट्रेन से यहां जाना चाहते हैं, तो इसके लिए रीवा या सतना स्टेशन पहुंचना होगा। चचाई से 10 किलोमीटर की दूरी पर सेमरिया तक रेल उपलब्ध है। वहीं, अगर आप सड़क मार्ग से यहां पहुंचना चाहते हैं, तो रीवा से सीधा यहां जा सके हैं। चचाई जलप्रपात रीवा से 29 किलोमीटर की दूरी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES