हरियाणा में मौसम विभाग ने 6 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में आज भी बारिश की आशंका जताई है। अन्य 16 जिलों में बारिश की कम आशंका को देखते हुए धूप से उमस बढ़ने का अनुमान है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में उमस के कारण आई फ्लू तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में 606 गांव और 33 शहरी क्षेत्रों में 381 केस आए हैं, जिसके बाद अब इनकी संख्या 8188 तक पहुंच गई है।
बुखार के 12184 हुए मामले
हरियाणा में बाढ़ग्रस्त इलाकों में अब तक बुखार के 12184 मामले आ चुके हैं। 24 घंटे में इसके 266 नए मामले मिले हैं। पेट संबंधी रोगियों की संख्या में 45 की वृद्धि हुई है, इनकी संख्या अब 2941 पर पहुंच गई है। त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़कर 15622 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 666 ऐसे लोग मिले हैं जिनमें विभिन्न तरीके की बीमारी के लक्षण मिले हैं, इनकी संख्या 46763 तक पहुंच गई है।
सीजन में 44% ज्यादा बारिश
हरियाणा में मानसून सीजन में 44% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। 1 जून से 5 अगस्त तक सूबे में 335.9 MM बारिश हुई है। हालांकि अगस्त में 18.1 MM बारिश हुई है, जो सामान्य 29.2 प्रतिशत बारिश के मुकाबले 38% कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त में बारिश को लेकर ऐसे ही हालात रहेंगे। बारिश कम होने के कारण उमस लोगों को परेशान करेगी।
इन जिलों के मौसम में रहेगा परिवर्तन
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान निकलने वाली धूप से उमस लोगों को परेशान करेगी।