प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की पार्टी में दिखे आदित्य-अनन्या:अलग-अलग कारों से पहुंचे थे, दोनों ने साथ में की एंट्री
August 7, 2023
टीम में चयन पर तिलक के पेरंट्स हुए भावुक:तिलक बोले-पेरंट्स रोते उससे पहले फोन काटा,
August 7, 2023

पहली गेंद पर ईशान को मिला जीवनदान:मेयर्स के डायरेक्ट थ्रो पर सूर्या रनआउट, मैकॉय ने टपकाया वर्मा का कैच; दूसरे टी-20 के मोमेंट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी भारत के लिए निराशाजनक रहा। इसमें टीम इंडिया को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच के दौरान कई रोमांचक संघर्ष देखने को मिले, कुछ कैरेबियंस के पक्ष में गए, तो कुछ भारतीयों के।

गुयाना में खेले गए मुकाबले की पहली बॉल पर भारत के ओपनर ईशान किशन को जीवनदान मिला, जबकि भारतीय गेंदबाज पंड्या ने वेस्टइंडीज पारी की पहली बॉल पर विकेट चटकाया। सूर्या का रनआउट, किशन की स्टंपिंग और मैकॉय का कैच ड्रॉप भी चर्चा में रहे।

आगे कुछ ऐसे ही मोंमेंट्स के बारे में पढ़ेंगे…

मैच की पहली बॉल पर ईशान को मिला जीवनदान
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने औबेड मैकॉय को बॉल थमाई। स्ट्राइक पर थे भारतीय ओपनर ईशान किशन। मैकॉय ने पहली ही गेंद लो-फुल टॉस बॉल फेंकी। ईशान आगे बढ़े और ऑफ साइड में हवा में ड्राइव किया।बॉल कप्तान रोवमन पॉवेल के पास पहुंची, लेकिन वे कैच लेने में नाकाम रहे। हालांकि, ईशान इस जीवनदान का कोई बड़ा फायदा नहीं उठा सके और 23 बॉल में 27 रन बनाकर आउट हुए।

रोवमन पॉवेल भारतीय ओपनर के कैच से थोड़े दूर रह गए।

रोवमन पॉवेल भारतीय ओपनर के कैच से थोड़े दूर रह गए।

मैकॉय से छूटा तिलक का कैच
13वें ओवर में ओबिड मैकॉय ने तिलक वर्मा का कैच छोड़ दिया। अल्जारी जोसेफ ने वर्मा को फुल लेंथ की बॉल डाली। इस बॉल पर वर्मा ने डीप मिडविकेट पर शॉट खेला। जहां मैकॉय बॉल के नीचे आए, लेकिन कैच नहीं कर सके।

मेयर्स के डायरेक्ट थ्रो ने सूर्या को पवेलियन भेजा
भारत की पारी के चौथे ओवर के दौरान ईशान किशन ने औबेड मैकॉय की गेंद पर तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश की। उन्होंने मिड-विकेट की ओर शॉट खेला, जहां तैनात काइल मायर्स ने तुरंत गेंद को उठाया और स्टंप्स पर थ्रो मारा। मेयर्स की गेंद सीधे स्टंप पर लगी और डाइव लगाने के बावजूद सूर्यकुमार यादव खुद को बचा नहीं सके। यादव का विकेट भारत को दूसरा झटका दे गया।

सुर्यकुमार यादव 1 रन बना कर रनआउट हुए।

सुर्यकुमार यादव 1 रन बना कर रनआउट हुए।

वेस्टइंडीज ने पारी की पहली गेंद पर विकेट गंवाया
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज की पारी में पहली ही बॉल पर कमाल कर दिया। हार्दिक पंड्या बॉलिंग कर रहे थे। पारी की पहली ही बॉल पर ब्रैंडन किंग ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला। सूर्या ने तेजी ने डाइव लगाई और कैच लपक लिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने अपनी पारी की पहली ही बॉल पर विकेट गंवा दिया।

सुर्यकुमार यादव ने टी-20 में अपना 36वां कैच पकड़ा।

सुर्यकुमार यादव ने टी-20 में अपना 36वां कैच पकड़ा।

किशन की स्टंपिंग पर विवाद
पावरप्ले के ठीक बाद 7वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने लेग स्टंप के बाहर वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की। कैरेबियन कप्तान रोवमन पॉवेल ने लेग ग्लांस खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल से संपर्क बनाने में असफल रहे।

ऐसा करते हुए वे असंतुलित हो रहे थे। आमतौर पर खिलाड़ी ऐसा शॉट खेलने के बाद अपना संतुलन ठीक करने के लिए अपना पिछला पैर उठा लेते हैं। यह नैचुरल है।

वेस्टइंडीज के कप्तान से कुछ इसी तरह की उम्मीद करते हुए, ईशान किशन ने धैर्यपूर्वक पिछला पैर उठाने का इंतजार किया, ताकि जब वे पैर उठाएं तो वे स्टंप कर सकें। पॉवेल ने पैर उठाया भी, लेकिन किशन के स्टंप करने से पहले ही उसे क्रीज मे रख दिया। कुछ सोशल फैंस किशन के इस रवैए को गलत ठहरा रहे हैं, तो कुछ सपोर्ट भी कर रहे हैं। हालांकि, नियमों के तहत किशन बिल्कुल सही थे। अगर बॉल स्टंप पर लगते समय पॉवेल का पैर हवा में होता तो वे आउट ही करार दिए जाते।

किशन ने रनआउट की अपील की। हालांकि थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया, क्योंकि स्टंप के समय पॉवेल का पैर क्रीज के अंदर था।

किशन ने रनआउट की अपील की। हालांकि थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया, क्योंकि स्टंप के समय पॉवेल का पैर क्रीज के अंदर था।

मैच की कुछ अन्य फोटो भी देखें।

शिमरन हेटमायर ने डीप थर्ड में शुभमन गिल का कैच अल्जारी जोसफ की गेंद पर तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पकड़ा।

शिमरन हेटमायर ने डीप थर्ड में शुभमन गिल का कैच अल्जारी जोसफ की गेंद पर तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पकड़ा।

निकोलस पूरन ने विकेट के पीछे डाइव लगाकर अक्षर पटेल का शानदार कैच पकड़ा।

निकोलस पूरन ने विकेट के पीछे डाइव लगाकर अक्षर पटेल का शानदार कैच पकड़ा।

अकील हुसैन की गेंद को संजू सैमसन आगे बढ़कर खेलना चाह रहे थे, वह क्रीज से काफी बाहर चले गए थे। जब तक वह बैट रखते निकोलस पूरन ने स्टंप कर आउट कर दिया।

अकील हुसैन की गेंद को संजू सैमसन आगे बढ़कर खेलना चाह रहे थे, वह क्रीज से काफी बाहर चले गए थे। जब तक वह बैट रखते निकोलस पूरन ने स्टंप कर आउट कर दिया।

इशान किशन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर जेसन होल्डर को स्टंप आउट किया।

इशान किशन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर जेसन होल्डर को स्टंप आउट किया।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।

वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; पूरन की अर्धशतकीय पारी

वेस्टइंडीज ने भारत पर लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने इंडिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में 2 विकेट से हराया। इस जीत की मदद से कैरेबियाई टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर आ गई है। मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हो

भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएगी पाकिस्तान टीम:सरकार ने जांच के बाद परमिशन दी; कहा- स्पोर्ट्स को राजनीति से अलग रखना चाहिए

पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की परमिशन दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान इसीलिए अपनी टीम को 2023 के ICC वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES