बीती रात रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी की पूरी स्टारकास्ट ने मुंबई में मीडिया से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान, जिसमें आलिया भट्ट भी शामिल थीं, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान ने कश्मीर में शूट हुए गाने ‘तुम क्या मिले’ की शूटिंग से पहले उनकी मदद की थी।
आलिया ने किया था शाहरुख को कॉल
आलिया ने बताया की गाने की शूटिंग से पहले वह ‘नर्वस’ थीं क्योंकि उन्होंने भी अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ‘इश्क वाला लव’ गाने के बाद इस तरह का गाना कभी नहीं किया था। तभी फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने उनसे शाहरुख खान से ‘टिप्स लेने’ के लिए कहा।
आलिया ने किंग खान को कॉल किया तब उन्होंने कहा, ‘घर आजा सुहाना भी यह सीखना चाहती है तो मैं दोनों को साथ में सिखाउंगा। तू गाना लेके आजा’। फिर शाहरुख ने आलिया और अपनी बेटी को लिपसिंग सिखाई। बता दें, शाहरुख की बेटी सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें…
2016 में साथ किया था काम
शाहरुख खान और आलिया भट्ट के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों ने 2016 में आई फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में साथ काम किया था। उन्होंने डार्लिंग्स का सह-निर्माण भी किया था, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं। पिछले साल, शाहरुख खान ने आलिया और रणबीर की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में भी कैमियो किया था।
कब रिलीज हुई रॉकी और रानी
करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। रॉकी और रानी में रणवीर आलिया के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में सारा अली खान, वरुण धवन और अनन्या पांडे का कैमियो भी है।